राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Doctor Suspended in Barmer : लापरवाही बरतना डॉक्टर को पड़ा भारी, सस्पेंड - बाड़मेर सिटी डिस्पेंसरी का डॉक्टर सस्पेंड

बाड़मेर जिले के सीटी डिस्पेंसरी के एक डॉक्टर (barmer city dispensary doctor suspended ) पर लापरवाही की शिकायतों के बाद जांच में सरकार ने उसे निलंबित कर उसका मुख्यालय जयपुर कर दिया है. डॉ. सुरेश माली पर आरोप है कि वह मरीजों को बाहर की दावाईयां लिखता था. जांच में और कई तरह के खुलासे हुए हैं.

barmer city dispensary doctor suspended
बाड़मेर में डॉक्टर को लापरवाही बरतना पड़ा भारी, सस्पेंड

By

Published : Dec 23, 2021, 5:39 PM IST

बाड़मेर. शहर के जूना किराडू मार्ग स्थित सिटी डिस्पेंसरी में कार्यकर्त डॉ. सुरेश माली (barmer city dispensary doctor suspended) को निलंबित किया गया है. चिकित्सा विभाग को डॉक्टर के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच की गई. जिसके बाद उसे निलंबित कर जयपुर मुख्यालय भेज दिया गया है.

जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. बीएल मंसूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जूना किराडू मार्ग स्थित सिटी डिस्पेंसरी में पद स्थापित डॉ. सुरेश माली की अनियमितताओं की कई बार शिकायतें मिलने के बाद पहले भी विभागीय जांच कमेटी बैठी थी, जिसमें वह दोषी पाया गया था.

पढ़ें : Attack on Barmer RTI Activist: अमराराम गोदारा पिटाई मामले में सीएमओ ने मांगी रिपोर्ट

जिसकी विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की गई. उन्होंने बताया कि सिटी डिस्पेंसरी में कई दवाइयां भी एक्सपायर हो गई और साथ ही डिस्पेंसरी में मैनेजमेंट भी सही तरीके से नहीं किया जा रहा था. इसके लिए भी कमेटी गठित कर जांच करवाई गई.

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कमेटी की ओर से जांच रिपोर्ट विभाग को भेजी गई थी, जिसे बाद विभाग ने गुरुवार को सिटी डिस्पेंसरी के डॉ. सुरेश माली को निलंबित करने के आदेश जारी किए. बता दें कि पूर्व में भी लापरवाही पाए जाने पर डिस्पेंसरी से डॉ. सुरेश माली को हटाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details