राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर नगर परिषद की पहली बजट बैठक हुई आयोजित, 6 हजार 736.40 लाख रुपए आय का लक्ष्य

बाड़मेर में नगर परिषद बोर्ड की ओर से पहली बैठक का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने किया. इस दौरान सभापति ने पिछले वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के साथ आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बजट का निर्धारण किया.

By

Published : Feb 8, 2020, 10:05 PM IST

बाड़मेर की खबर, City Council Chairman Dilip Mali
बाड़मेर नगर परिषद की पहली बजट बैठक हुई आयोजित

बाड़मेर. नगर परिषद बोर्ड के गठन के बाद पहली बैठक नगर परिषद सभापति दिलीप माली के नेतृत्व में शनिवार को आयोजित की गई. नगर परिषद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभा भवन में आयोजित हुई. इस बैठक में सभापति दिलीप माली समीर, वार्ड पार्षदों और नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया.

बाड़मेर नगर परिषद की पहली बजट बैठक हुई आयोजित

बैठक में सभापति दिलीप माली ने पिछले वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के साथ आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बजट का निर्धारण किया. आगामी वर्ष के बजट में तिलक बस स्टैंड पर कॉम्पलेक्स निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है. तो वहीं शहरी क्षेत्र में रुके हुए पट्टे बनाने के कार्य को शुरू करने का ऐलान किया गया.

इसके साथ ही नगर परिषद की कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं चाक-चौबंद करने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं. इसके अलावा प्रत्येक वार्ड के विकास के लिए वार्ड बजट जारी करने के साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर भी प्रावधान किए गए है. सभापति की ओर से बजट की घोषणा का कांग्रेस पार्षदों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उन्मूलन किया. वहीं दूसरी ओर भाजपा ने इस बजट को केवल आंकड़ों का खेल बताते हुए पिछले वर्ष की अपेक्षा घाटे का बजट बताया.

पढ़ें- केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत पहुंचे बाड़मेर, स्व. तनसिंह चौहान को दी श्रद्धांजलि

नगर परिषद सभापति की ओर से पेश किए गए आगामी बजट में जहां आय का लक्ष्य 6736.40 लाख रुपए रखा गया है जबकि चालू वर्ष का लक्ष्य 7352.45 लाख रुपए था जो कि आधा भी हासिल नहीं हुआ. वहीं दूसरी ओर आगामी वर्ष में व्यय का लक्ष्य भी आय के अनुरूप ही रखा गया है. चालू वर्ष में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल नहीं होने की वजह से इस बार नगर परिषद में आय और व्यय दोनों में कटौती की है. जहां एक ओर कांग्रेस के पार्षद बजट को उत्साहजनक बता रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष में बैठे भाजपा के पार्षदों ने इसे घाटे का बजट और आंकड़ों का खेल बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details