राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: एक युवा की नई पहल "नया सवेरा पाठशाला" , वंचित बच्चों में जगाई शिक्षा की ज्योति - Barmer school

बाड़मेर की लोहार बस्ती में नि:शुल्क चल रही पाठशाला में करीब 60 बच्चे शिक्षा लेकर अपना भविष्य बनाने की जद में लगे हैं. इसकी शुरुआत युवा पत्रकार तरुण मुखी ने 5 महीने पहले की थी.

बाड़मेर नया सवेरा पाठशाला, बाड़मेर पाठशाला,  Barmer news
बच्चों में जगाई शिक्षा की अलख

By

Published : Jan 5, 2020, 2:31 PM IST

बाड़मेर.कहते हैं, 'जहां चाह, वहां राह' कुछ ऐसा ही कर दिखाया है, जिले के युवा पत्रकार तरुण मुखी ने. जिन्होंने करीब 5 महीने पहले नई पहल करते हुए "नया सवेरा पाठशाला" की शुरुआत की थी. उन्होंने गरीबी और अंधेरे में बचपन काट रहे बच्चों को एक आशा की एक किरण दिखाई है. जिसकी रोशनी में बच्चे अपनी भविष्य बनाने में जुटे हैं.

बच्चों में जगाई शिक्षा की अलख

जिला मुख्यालय से महज 1 किलोमीटर दूर स्थिति लोहार बस्ती में एक भी स्कूल नहीं है, जिस वजह से बच्चों के हाथों में किताबों की जगह कचरा बीनने वाली थैलियां दिखीं. जिसे देखकर तरुण मुखी काफी हताहत हुए. जिसके बाद उन्होंने इन बच्चों को शिक्षित करने की ठान ली. उन्होंने करीब 5 महीने पहले एक झोपड़ी में "नया सवेरा पाठशाला" के नाम से एक पाठशाला शुरू की. जिसमें वे असहाय बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं. तरुण ने बताया, कि 5 महीने के कठिन संघर्ष के बाद इस स्कूल में 60 से ज्यादा बच्चे शिक्षा ले रहे हैं.

पढ़ेंः बाड़मेरः पीएमओ बीएल मंसूरिया ने की प्रेस वार्ता, बच्चों की मृत्यु दर को लेकर पिछले 6 वर्षों के आंकड़े रखे सामने

पाठशाला में मिड डे मील की व्यवस्था
तरुण ने सरकारी स्कूल की तर्ज पर दानदाताओं के सहयोग से अपनी पाठशाला में मिड डे मील की व्यवस्था भी की है. जिसमें बच्चों को नियमित पौष्टिकआहार दिया जाता है. इसके अलावा स्कूल में पढ़ाने के लिए 2 अध्यापक और एक प्रेरक कार्यरत हैं. जिनकी सैलरी तरुण दानदाताओं की मदद से देते हैं. तरुण ने जो शिक्षा की अलख बाड़मेर की लोहार बस्ती में जगाई है. वह अगर सरकार करती तो आज बस्ती में एक भी अनपढ़ नहीं रहता, लेकिन सरकार की बेरुखी के कारण आज पूरी दो पीढ़ियां अनपढ़ हैं, लेकिन इसकी तीसरी पीढ़ी 'नया सवेरा पाठशाला' में शिक्षा ले रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details