बाड़मेर. पूरा विश्व कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहा है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर देशवासियों को एकजुट रहकर इस कोरोना महामारी से लड़ने की अपील कर रहे हैं, वहीं समाज में पहले असामाजिक तत्वों द्वारा एक दूसरे समुदाय पर टिप्पणी करने का सीमावर्ती बाड़मेर जिले में दूसरा मामला सामने आया है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार पुलिस ने दोनों मामलों में तत्परता दिखाते हुए संबंधित आरोपी को गिरफ्तार किया है. हाल ही में रामसर पुलिस थाना क्षेत्र में गिड़ालियों का तला चाडी रामसर ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल किया. जिसमें एक समुदाय पर अभद्र ऑडियो टिप्पणी कर रहा है. जिस पर पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ेंःनागौर: बासनी गांव में मिला जिले का पहला CORONA पॉजिटिव
एएसपी खीवसिंह भाटी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक समुदाय के प्रति कोरोना वायरस फैलाने को लेकर की गई अभद्र ऑडियो टिप्पणी वायरल करने पर उस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. एक ऑडियो सोशल साइट पर वायरल हुआ है, जो बहुत ही गलत है. जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और अभी समाज और देश में जिस तरह का संकट है. उसमें सभी जाति, धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर एक होकर इस कोरोना वायरस से लड़कर भगाना है.
पढ़ेंःExclusive: बिजली बिल, फिक्स चार्ज माफ करने पर ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला की दो टूक
उन्होंने बताया कि इस तरीके से ऑडियो कानूनी अपराध की श्रेणी में आते है और रामलाल उर्फ रामाराम चाडी को गिरफ्तार किया है. इस तरीके के ऑडियो वीडियो से समाज के दुष्प्रचार पड़ता है. पुलिस की ओर से अपील करता हूं कि इस संकट की घड़ी में इस तरीके की कोई कृत्य, ऑडियो या वीडियो बनाकर वायरल ना करें. जिससे किसी समाज को ठेस पहुंचे या आहत हो. जिले में यह दूसरा मामला है, जब इस महामारी बीमारी में इस तरीके से ऑडियो या वीडियो वायरल हुआ है. मेरी अपील है कि इस तरीके के कृत्य ना करें वरना हमें मजबूरन सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी.