बाड़मेर. जिले में हुई बस दुखांतिका में 8 शवों की डीएनए रिपोर्ट (DNA Report) प्रशासन को मिल गई है. शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे. जोधपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार को बस-ट्रेलर की जबर्दस्त भिड़ंत में 12 लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन हादसा इतना खतरनाक था कि शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. शिनाख्त के लिए के लिए 11 शवों का डीएनए टेस्ट करवाया गया था. शनिवार को 8 कंकालों की डीएनए रिपोर्ट आ गई है. शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. इन शवों को कपड़े की गठरियों में बांध कर जोधपुर लाया गया और अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया था.
बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने डीएनए रिपोर्ट आने की पुष्टि की है. एसपी के अनुसार कंकालों की रिपोर्ट के लिए सैंपल जयपुर भेजे थे. परिवार के लोग लगातार रिपोर्ट की मांग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने डीएनए जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद शनिवार को 8 कंकालों की डीएनए रिपोर्ट आ गई. रूपजी राजाबेरी निवासी सुरेश कुमार और पाटोदी निवासी विक्रम कुमार सहित 6 शवों को सुपुर्द किया जाएगा.