राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऑपरेशन अलर्ट के तहत बॉर्डर पर डटे BSF के उच्च स्तरीय अधिकारी - बॉर्डर पर ऑपरेशन अलर्ट की खबर

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए सीमा सुरक्षा बल की ओर से बॉर्डर पर ऑपरेशन अलर्ट चलाया जा रहा है.

bsf high level officers, BSF के उच्च स्तरीय अधिकारी

By

Published : Aug 14, 2019, 10:55 PM IST

बाड़मेर. गुजरात फ्रंटियर के आईजी ज्ञानेंद्र सिंह मलिक पिछले 4 दिन से लगातार पाकिस्तान से लगे बाड़मेर की सीमा पर अपने जवानों के साथ डटे हुए है. जहां बुधवार को ज्ञानेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल हमेशा 24 घंटे मुस्तैद रहता है. हमारे जवान हर वक्त बॉर्डर पर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे है.

BSF का ऑपरेशन अलर्ट

साथ ही आईजी ज्ञानेंद्र ने बताया कि इन दिनों ऑपरेशन अलर्ट चल रहा है. जिसके तहत हम लोग बॉर्डर पर जाकर किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयारी करते हैं. जिसमें सभी ऑफिसर इस ऑपरेशन में बॉर्डर पर जाकर जवानों के साथ रहते हैं. जिसके तहत मैं भी पिछले तीन-चार दिन से पाकिस्तान से लगी बाड़मेर की सीमा के दौरे पर हूं.

पढ़ें-जयपुर में कश्मीरी विद्यार्थियों से ईटीवी भारत की खास-बातचीत

गौरतलब है कि 15 अगस्त और जम्मू कश्मीर को देखते हुए पिछले 5 दिनों से सीमा सुरक्षा बल ने बॉर्डर के नजदीक सभी सीमाओं पर ऑपरेशन अलर्ट शुरू किया है. जिसमें सीमा सुरक्षा बल हथियारों के साथ बॉर्डर पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहता है. ऑपरेशन को साल में दो बार चलाया जाता है जिसमें गुजरात फर्टिलाइजर के डीआईजी सहित कई अधिकारी इन दिनों सीमा की एक चौकी पर निरीक्षण कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details