बाड़मेर. गुजरात फ्रंटियर के आईजी ज्ञानेंद्र सिंह मलिक पिछले 4 दिन से लगातार पाकिस्तान से लगे बाड़मेर की सीमा पर अपने जवानों के साथ डटे हुए है. जहां बुधवार को ज्ञानेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल हमेशा 24 घंटे मुस्तैद रहता है. हमारे जवान हर वक्त बॉर्डर पर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे है.
साथ ही आईजी ज्ञानेंद्र ने बताया कि इन दिनों ऑपरेशन अलर्ट चल रहा है. जिसके तहत हम लोग बॉर्डर पर जाकर किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयारी करते हैं. जिसमें सभी ऑफिसर इस ऑपरेशन में बॉर्डर पर जाकर जवानों के साथ रहते हैं. जिसके तहत मैं भी पिछले तीन-चार दिन से पाकिस्तान से लगी बाड़मेर की सीमा के दौरे पर हूं.