बाड़मेर.प्रदेश में आयोजित हुई प्रतियोगी परिक्षाओं में जिले के कुछ अभ्यर्थियों का नकल गिरोह के साथ पकड़े जाना अन्य परिक्षार्थियों को भारी पड़ रहा है. जिले को प्रतियोगी परिक्षाओं में ब्लैक लिस्टेड घोषित कर दिया गया है. इसके चलते ही प्रदेशभर में होने वाली (RSMSSB VDO Exam 2021) भर्ती परिक्षा का एक भी सेंटर बाड़मेर में स्थापित नहीं किया गया है. जिसके चलते अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.
प्रदेशभर में 27 व 28 दिसंबर को आयोजित होने वाली (RSMSSB VDO Exam 2021) भर्ती का एक भी सेंटर जिले में स्थापित नहीं होने से परिक्षार्थियों का सेंटर अन्य शहरों में आया है. जिसके चलते बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की लंबी कतारें नजर आ रही है. इसको लेकर परिक्षार्थियों ने कहा कि कुछ छात्रों की सजा हमें भुगतनी पड़ रही है. हमारा सेंटर जोधपुर आया है.
बाड़मेर में VDO परीक्षा का सेंटर नहीं होने से अभ्यर्थी परेशान पढ़ें.Fear of Vaccination in Chittorgarh : महिला बोली- वैक्सीन लागी तो ताव आई जावे...
RSMSSB VDO Exam 2021 को लेकर सरकार की ओर से अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध करवाई गई है. जिसके बाद रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय बस स्टैंड में चारों तरफ अभ्यर्थियों को बस के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ा. जिले में एक भी परिक्षा केंद्र स्थापित नहीं होने से अन्य शहरों में परिक्षा देने के लिए जाने वाले छात्रों की संख्या अधिक है.
जिसके चलते छात्रों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. अभ्यर्थियों ने कहा कि बाड़मेर में भी सेंटर होना चाहिए था. अगर प्रशासन सही तरीके से परिक्षा आयोजित नहीं करवा सकता तो यहां के अध्यापकों को हटाकर बाहर के टीचर्स को बुलाकर परिक्षा आयोजित करवानी चाहिए.
जानकारी में सामने आया कि दोपहर 4 बजे तक 100 से अधिक रोडवेज बसें अभ्यर्थियों को जोधपुर लेकर रवाना हो चुकी हैं. बावजूद इसके कई अभ्यर्थी अभी भी बस का इंतजार कर रहे हैं. छात्रों ने कहा कि सरकार ने परिवहन की निशुल्क सुविधा तो अच्छी दी, लेकिन मैनेजमेंट पूरा न होने के कारण इसकी सजा हमें भुगतनी पड़ रही है.