राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RSMSSB VDO Exam 2021: बाड़मेर का सेंटर ब्लैक लिस्टेड, अभ्यर्थी बोले- नकल गिरोह की सजा हमें मिल रही है - VDO भर्ती परीक्षा

बाड़मेर जिले के कुछ अभ्यर्थियों का नकल गिरोह से कनेक्शन अन्य परिक्षार्थियों पर भारी पड़ रहा है. जिले को प्रतियोगी परीक्षाओं में ब्लैक लिस्टेड घोषित कर दिया गया है. इसी कारण प्रदेश में होने वाली (RSMSSB VDO Exam 2021) भर्ती परीक्षा का एक भी सेंटर बाड़मेर में नहीं रखा गया. जिसके चलते बस स्टैंड़ पर सैकड़ों अभ्यर्थियों की लंबी कतारें नजर आई. इसको लेकर अभ्यर्थियों ने कहा कि कुछ छात्रों की वजह से हम सजा भुगत रहे हैं.

RSMSSB VDO Exam 2021
बाड़मेर में बस स्टैंड पर लगी अभ्यर्थियों की लंबी कतारें

By

Published : Dec 26, 2021, 6:48 PM IST

Updated : Dec 26, 2021, 10:36 PM IST

बाड़मेर.प्रदेश में आयोजित हुई प्रतियोगी परिक्षाओं में जिले के कुछ अभ्यर्थियों का नकल गिरोह के साथ पकड़े जाना अन्य परिक्षार्थियों को भारी पड़ रहा है. जिले को प्रतियोगी परिक्षाओं में ब्लैक लिस्टेड घोषित कर दिया गया है. इसके चलते ही प्रदेशभर में होने वाली (RSMSSB VDO Exam 2021) भर्ती परिक्षा का एक भी सेंटर बाड़मेर में स्थापित नहीं किया गया है. जिसके चलते अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.

प्रदेशभर में 27 व 28 दिसंबर को आयोजित होने वाली (RSMSSB VDO Exam 2021) भर्ती का एक भी सेंटर जिले में स्थापित नहीं होने से परिक्षार्थियों का सेंटर अन्य शहरों में आया है. जिसके चलते बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की लंबी कतारें नजर आ रही है. इसको लेकर परिक्षार्थियों ने कहा कि कुछ छात्रों की सजा हमें भुगतनी पड़ रही है. हमारा सेंटर जोधपुर आया है.

बाड़मेर में VDO परीक्षा का सेंटर नहीं होने से अभ्यर्थी परेशान

पढ़ें.Fear of Vaccination in Chittorgarh : महिला बोली- वैक्सीन लागी तो ताव आई जावे...

RSMSSB VDO Exam 2021 को लेकर सरकार की ओर से अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध करवाई गई है. जिसके बाद रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय बस स्टैंड में चारों तरफ अभ्यर्थियों को बस के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ा. जिले में एक भी परिक्षा केंद्र स्थापित नहीं होने से अन्य शहरों में परिक्षा देने के लिए जाने वाले छात्रों की संख्या अधिक है.

जिसके चलते छात्रों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. अभ्यर्थियों ने कहा कि बाड़मेर में भी सेंटर होना चाहिए था. अगर प्रशासन सही तरीके से परिक्षा आयोजित नहीं करवा सकता तो यहां के अध्यापकों को हटाकर बाहर के टीचर्स को बुलाकर परिक्षा आयोजित करवानी चाहिए.

जानकारी में सामने आया कि दोपहर 4 बजे तक 100 से अधिक रोडवेज बसें अभ्यर्थियों को जोधपुर लेकर रवाना हो चुकी हैं. बावजूद इसके कई अभ्यर्थी अभी भी बस का इंतजार कर रहे हैं. छात्रों ने कहा कि सरकार ने परिवहन की निशुल्क सुविधा तो अच्छी दी, लेकिन मैनेजमेंट पूरा न होने के कारण इसकी सजा हमें भुगतनी पड़ रही है.

Last Updated : Dec 26, 2021, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details