बाड़मेर.पूरे देश में कोरोना से बचाव के लिए सरकार और प्रशासन अलग अलग बचाव कार्य कर रहे है. इसी के साथ भामाशाह लोगों को कोरोना से बचाने के लिए कार्य कर रहे हैं. जिसके चलते भामाशाहों ने शनिवार को शिव उपखंड के ग्राम पंचायत काश्मीर और नव निर्मित ग्राम पंचायत रामदेरीया में कई स्थानों, सड़कों और स्थानीय दुकानों को सेनेटाइज करने का काम किया है.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेनेटाइज का यह कार्य समाज सेवी रावता राम राव ने किया. युवा उद्यमी भारु राम जी लेगा ने सरकारी कर्मचारियों के लिए भी सेनेटाइज की बोतलें ग्राम विकास अधिकारी को भेंट की.