राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद, 19 को खुलेगा किस्मत का पिटारा - Barmer news

बाड़मेर के बालोतरा में शानिवार को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान सम्पन्न हुए. जिसकी मतगणना 19 नवंबर को एमबीआर राजकीय महाविद्यालय में की जाएगी. इस बार के निकाय चुनाव में कुल 76.89 प्रतिशत मतदान हुए.

बालोतरा नगर परिषद चुनाव Balotra Barmer news

By

Published : Nov 16, 2019, 11:18 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर).जिले के बालोतरा नगर परिषद चुनाव के लिए शानिवार को मतदान हुए. इस बार 76.89 प्रतिशत मतदान हुए. जो पिछली बार की अपेक्षा अधिक है. बता दें कि बालोतरा नगर परिषद के 45 वार्डों में पार्षद चुनने के लिए मतदान हुआ. जो सुबह से शाम तक चला. इस दौरान मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिला.

बालोतरा के एमबीआर राजकीय महाविद्यालय में 19 नवंबर को होगी मतगणना

वहीं दोपहर के तीन बजे तक 66.46 प्रतिशत मतदान हुए, वहीं शाम पांच बजे के बाद मतदान ईवीएम मशीन को सील किया गया. इस बार शहर के कुल मतदाना 55 हजार 70 थे, जिनमें से 42 हजार 341 मतदाताओं ने अपने मतदान का उपयोग किया. जिसमें कुल 22 हजार 211 पुरुष और 20 हजार 129 महिलाओं ने मतदान किया हैं. वहीं कुल 138 प्रत्यशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया.

पढ़ें- कर्नल बैंसला ने सीएम को लिखा पत्र, प्रक्रियाधीन भर्तियों में आरक्षण का लाभ देने का किया आग्रह

बता दें कि नगर परिषद के 63 बूथों पर पुलिस जवान तैनात रहे. वहीं बूथों की निगरानी के लिए जोनल मजिस्ट्रेट, एरिया मजिस्ट्रेट लगाए गए.साथ ही पर्यवेक्षक, बायतु एसडीएम, गुड़ामालानी एसडीएम, तहसीलदार, ईओ ने विभिन्न बूथों का दौरा कर चुनाव प्रक्रिया का निरीक्षण किया.

रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि नगरपरिषद क्षेत्र के सभी संवेदनशील बूथों पर शांति बनी रही. वहीं संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात रहा. मतदान समाप्त होने के बाद एवीएम मशीनों को एमबीआर राजकीय महाविद्यालय में रखा गया. जहां 19 नवबंर को मतगणना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details