बाड़मेर.हाल ही में राजस्थान में गहलोत सरकार ने 67 आईएएस का तबादला किया था, उसमें बाड़मेर के जिला कलेक्टर विश्राम मीणा का तबादला कर नए कलेक्टर के रूप में हृदेश शर्मा को बाड़मेर लगाया गया था, लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी नए कलेक्टर ने अपना पदभार नहीं संभाला है. लिहाजा चर्चा का बाजार गर्म है कि बाड़मेर के नए कलेक्टर हृदेश शर्मा बाड़मेर जिला कलेक्टर का पद नहीं ज्वाइन करना चाहते हैं. उसके बाद से ही इस तरीके की खबरें आ रही हैं कि कांग्रेस के विधायक जयपुर में डेरा डाले हुए हैं. अपने चहेते को यहां पर लाने के लिए पूरी तरीके से जोर आजमाइश करते नजर आ रहे हैं.
वर्तमान बाड़मेर के जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को लेकर कुछ दिन पहले ही शिव विधायक अमीन खान ने सार्वजनिक तौर पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि सरकार को ऐसे कलेक्टर को तुरंत प्रभाव से हटाना चाहिए उसके बाद जब इस बारे में कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन से पूछा गया था तो उन्होंने इस सवाल पर चुप्पी साध ली थी. मतलब इस बात कोई और इशारा था कि दोनों विधायक बाड़मेर के जिला कलेक्टर विश्राम मीणा की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं थे. उसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि बाड़मेर के जिला कलेक्टर का तबादला होना निश्चित है, लेकिन अब एक बार फिर से नया पेच फंस गया है.