राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : पक्ष में वोट नहीं डालने पर बुजुर्ग महिला से मारपीट करने का आरोप, मामला दर्ज - barmer police

जिले के गडरा उपखंड क्षेत्र में मतदान करके लौट रही एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि बीच-बचाव करने आई महिलाओं और पुरुषों के साथ भी मारपीट की गई.

बाड़मेर न्यूज, rajasthan news, crime news
बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है.

By

Published : Nov 24, 2020, 7:28 PM IST

बाड़मेर.पंचायती राज चुनाव के तहत सोमवार को जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए प्रथम चरण का मतदान संपन्न हुआ. इस दौरान जिले के गडरा उपखंड क्षेत्र में मतदान करके लौट रही एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि बीच-बचाव करने आई महिलाओं और पुरुषों के साथ भी मारपीट की गई. पीड़ित पक्ष ने गडरा थाने में मामला दर्ज कराया है.

आरोप है कि बीच-बचाव करने आई महिलाओं और पुरुषों के साथ भी मारपीट की गई.

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि सामने वाले पक्ष में मतदान नहीं करने पर उनके साथ मारपीट की. जानकारी के अनुसार, गडरा थाना क्षेत्र के एक मतदान बूथ से मतदान करके लौट रही एक बुजुर्ग महिला के साथ सामने वाले पक्ष के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. जिस पर बीच-बचाव करने आई महिलाओं और पुरुषों के साथ भी मारपीट की गई. घटना में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया.

जानकारी मिलने पर अनुसूचित जाति जनजाति के नेता लक्ष्मण बडेरा भी जिला अस्पताल पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. मारपीट में घायल रमेश कुमार ने बताया कि सोमवार को मतदान करके शाम 6 बजे लौट रही गांव की बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करने लगे. जिसके बाद गांव वाले बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन उन्होंने हमारे साथ भी मारपीट कर दी. पीड़ित ने बताया कि मतदान को लेकर पहले से दबाव बनाया जा रहा था कि हमारे पक्ष में मतदान करना है. लेकिन, मतदान तो अपनी मर्जी से किया जाता है. ऐसे में हमने हमारी मर्जी से मतदान किया, जिससे नाराज सामने वाले पक्ष ने मारपीट की. कटरा थाने में इस मामले में लिखित रिपोर्ट दी गई है.

यह भी पढ़ें:भिवाड़ी में दर्दनाक हादसा, कमरे में रखे कपास में आग लगने से दादी और पोता जिंदा जले

अनुसूचित जाति जनजाति एकता मंच के संयोजक लक्ष्मण वडेरा ने कहा कि जिले में लगातार अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों पर अत्याचार बढ़ रहा है और यह कल अपनी मर्जी से मतदान करके लौट रहे थे, इसमें बुजुर्ग महिला सहित कई लोगों के साथ मारपीट की गई है. उन्होंने कहा कि क्या अनुसूचित जाति जनजाति के लोग अपनी मर्जी से मतदान भी नहीं कर सकते हैं. ऐसे में जिले में लगातार अत्याचार बढ़ रहा है. इस घटना को लेकर अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि पीड़ित एक्स के लोगों को न्याय मिले.पीड़ित पक्ष की ओर से गडरा थाने में 57 नंबर एफआईआर नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details