बाड़मेर. जिले में कोराना के 2 संदिग्ध मिलने के बाद प्रशासन अब पूरी तरह से सख्त हो गया है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शहर के सबसे बड़े मॉल नेशनल हैंडलूम सहित कई मंदिरों और मस्जिदों को बंद करवाने की कार्रवाई को अंजाम दिया है. वहीं इसे आगामी आदेशों तक बंद रखने के निर्देश दिए. साथ ही प्रशासन की अलग-अलग टीमों ने शहर भर में मंदिरों और मस्जिदों के साथ पार्क आदि को बंद करवाएं. इस दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, शहर कोतवाल राम प्रताप सिंह मौजूद रहे.
शुक्रवार शाम को बाड़मेर शहर के स्टेशन रोड स्थित सबसे बड़े मॉल नेशनल हैंडलूम पर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, शहर कोतवाल राम प्रताप सिंह मय जाब्ता पहुंचे और मॉल के व्यवस्थापक से मॉल को तुरंत बंद करने के आदेश दिए और आगामी आदेशों तक मॉल को बंद रखने के निर्देश दिए है.