राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर बाड़मेर प्रशासन सख्त, मॉल और मंदिर-मस्जिद को करवाया बंद - कोरोना वायरस को लेकर बाड़मेर प्रशासन सख्त

बाड़मेर में कोराना के 2 संदिग्ध मिलने के बाद प्रशासन अब पूरी तरह से सख्त हो गया है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शहर के सबसे बड़े मॉल के साथ कई मंदिरों और मस्जिदों को बंद करवाया है.

Barmer administration strict corona virus
कोरोना को लेकर बाड़मेर प्रशासन सख्त

By

Published : Mar 20, 2020, 9:25 PM IST

बाड़मेर. जिले में कोराना के 2 संदिग्ध मिलने के बाद प्रशासन अब पूरी तरह से सख्त हो गया है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शहर के सबसे बड़े मॉल नेशनल हैंडलूम सहित कई मंदिरों और मस्जिदों को बंद करवाने की कार्रवाई को अंजाम दिया है. वहीं इसे आगामी आदेशों तक बंद रखने के निर्देश दिए. साथ ही प्रशासन की अलग-अलग टीमों ने शहर भर में मंदिरों और मस्जिदों के साथ पार्क आदि को बंद करवाएं. इस दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, शहर कोतवाल राम प्रताप सिंह मौजूद रहे.

कोरोना को लेकर बाड़मेर प्रशासन सख्त

शुक्रवार शाम को बाड़मेर शहर के स्टेशन रोड स्थित सबसे बड़े मॉल नेशनल हैंडलूम पर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, शहर कोतवाल राम प्रताप सिंह मय जाब्ता पहुंचे और मॉल के व्यवस्थापक से मॉल को तुरंत बंद करने के आदेश दिए और आगामी आदेशों तक मॉल को बंद रखने के निर्देश दिए है.

यह भी पढ़ें-बाड़मेर कलेक्टर के दर पर न्याय की गुहार लगाने पहुंची विधवा महिला, जमीन हड़पने का लगाया आरोप

बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एहतियात के तौर पर शहर के सबसे बड़े मॉल को बंद करने की कार्रवाई की गई है. साथ ही आगामी आदेशों तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मंदिरों मस्जिदों और शहर में भीड़-भाड़ स्थलों को बंद करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details