राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तैनात किए पुलिसकर्मी, मरीजों को कराएंगे नियमों की पालना

बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से लगातार ओपीडी की संख्या अचानक बढ़ गई है. जिसकी वजह से अस्पताल में कोविड-19 की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही है. ऐसे में बाड़मेर प्रशासन ने यहां आने वाले लोगों को नियमों का पालन कराने के लिए अस्पताल में पुलिसकर्मियों की तौनाती की है.

barmer news  rajasthan news
बाड़मेर प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में की पुलिसकर्मियों की तैनाती

By

Published : Sep 19, 2020, 4:29 PM IST

बाड़मेर. पूरे देश में इस समय कोविड-19 का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि देश के कई अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों को बेड तक नहीं मिल रहे हैं. वहीं, प्रदेश के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भी लगातार कोविड-19 को देखते हुए अव्यवस्थाएं सामने आ रही थी. ऐसे में शनिवार को प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए जिले के मेडिकल कॉलेज के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय अस्पताल में पुलिसकर्मियों और एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम की तैनाती कर दी है.

बाड़मेर प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में की पुलिसकर्मियों की तैनाती

दरअसल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से लगातार ओपीडी की संख्या अचानक बढ़ गई है. जिसके बाद मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से अस्पताल में कोविड-19 की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही थी. लिहाजा प्रशासन ने फैसला किया कि अब अस्पताल में आने वाले लोगों पर पुलिस नजर रखेगी. ऐसे में अब अस्पताल आने वाले लोगों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बाड़मेर पुलिस और प्रशासन ने जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रुप से चलाने के लिए पुलिस जवानों के साथ-साथ एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम को भी तैनात किया है.

अस्पताल में तैनात पुलिस टीम के प्रभारी लील सिंह ने बताया कि, कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिला अस्पताल में पुलिस जवानों के साथ एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम को तैनात किया गया है. 8-8 घंटे की तीन पारियों में जवान तैनात किए जाएंगे. जो लोगों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करवाएंगे.

ये भी पढे़ंःबाड़मेर: निर्माण क्षेत्र के मजदूरों ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

बता दें कि, लॉकडाउन के बाद से राजकीय अस्पताल में ओपीडी की संख्या बेहद कम थी. लेकिन बारिश का मौसम आने के बाद से यहां अचानक सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार सहित अन्य बीमारियों के मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. यहां पर बाड़मेर शहर के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी सैकड़ों की तादाद में मरीज आ रहे हैं. ऐसे में अस्पताल में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं हो पा रहा है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए बाड़मेर प्रशासन ने अस्पताल में इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को तैनात करके पूरे अस्पताल परिसर में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करवाने के सख्त निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details