बाड़मेर. राजस्थान में लॉकडाउन लगे हुए 22 दिन हो चुके है. सरकार और प्रशासन लॉकडाउन को सफल बनाने और लोगों को इससे हो रही परेशानियों का निवारण करने के लिए लगातार जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में लोगों के घरों तक किराने का सामान पहुंचाने के लिए बाड़मेर प्रशासन और रसद विभाग ने डाक विभाग के सहयोग से अनूठी पहल की है. शहर में अब डाक विभाग और रसद विभाग लोगों से फोन पर ऑर्डर लेकर किराणा के सामान की होम डिलीवरी करेंगे.
जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि, कोरोना वायरस से उत्पन्न विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर खाद्य विभाग के निर्देशों का पालन कर बाड़मेर शहर के किराना थोक और खुदरा विक्रेताओं को सूचीबद्ध किया गया है. बाडमेर शहर के लोगों के लिए भारतीय डाक सेवा के तीन कार्मिकों और संबंधित क्षेत्र के पोस्ट मैन को अधिकृत किया गया है. शहर के लोगों को अपने क्षेत्र के कार्मिक को फोन कर सामान की सूची देनी होगी. इसके बाद ये कार्मिक आमजन से प्राप्त किराना सामान की सूची दुकानदार और संबंधित पोस्ट मैन को उपलब्ध करवाएंगे. किराना दुकानदार और संबंधित पोस्टमैन मंगवाई गई सामग्री और उसका भुगतान बिल तैयार कर होम डिलीवरी के जरिए संबंधित उपभोक्ताओ के घर सामान पहुंचाएंगे.