राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार पिकअप ने टैक्सी को मारी टक्कर, एक साल के मासूम की मौत...दो महिलाएं जख्मी - मासूम की मौत

जिले के सदर थाना अंतर्गत सोमवार को एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने टैक्सी को टक्कर मार दी. हादसे में टैक्सी में सवार एक मासूम की मौत हो गई और परिवार की दो महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गई.

one child died in accident, बाड़मेर न्यूज, rajasthan news
हादसे में टैक्सी में सवार एक मासूम की मौत हो गई.

By

Published : Nov 23, 2020, 7:17 PM IST

बाड़मेर. जिले के सदर थाना अंतर्गत सोमवार को एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने टैक्सी को टक्कर मार दी. हादसे में टैक्सी में सवार एक मासूम की मौत हो गई और परिवार की दो महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, जिले के सदर थानांतर्गत सिणधरी रोड़ पर सोमवार को एक तेज रफ्तार पिकअप ने टैक्सी को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक ही परिवार की दो महिलाओं समेत एक मासूम गंभीर घायल हो गया. हादसे के बाद परिजन घायलों को जिला अस्पताल ले पहुंचे, जहां एक वर्षीय मासूम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो घायल महिलाओं का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें:दुल्हन करती रही दूल्हे का इंतजार... तभी एक बुरी खबर ने उजाड़ दी दो परिवारों की खुशियां

हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंची सदर थाना पुलिस ने हादसे की जानकारी ली और पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मृतक मासूम के परिजनों ने बताया कि धन्ने का तला निवासी परिवार टैक्सी में सवार होकर बेरीवाला तला जा रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप वाहन ने टैक्सी को टक्कर मार दी. हादसे में पपीता पत्नी केसाराम, गीता देवी पत्नी मेहराराम और एक वर्षीय श्याम पुत्र केसाराम गंभीर घायल हो गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. वहीं, हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details