राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर डिपो को मिली 5 नई बसों की सौगात, कई आधुनिक व्यवस्थाओं से लैस - राजस्थान परिवहन निगम

लंबे इंतजार के बाद बाड़मेर आगार को नई बसों की सौगात मिली है. आधुनिक तकनीकी से लैस इन बसों को हरिद्वार, गुजरात जैसे बड़े रूटों पर चलाया जाएगा. ऐसे में यात्रियों को अब पुरानी बसों में सफर के दौरान होने वाली दिक्कतों से जूझना नहीं पड़ेगा.

barmer news, बाड़मेर की खबर
बाड़मेर आगार को मिली 5 नई बसों की सौगात

By

Published : Feb 20, 2020, 8:04 PM IST

बाड़मेर.लंबे सफर के दौरान यात्रियों को रोडवेज बस से यात्रा करने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इसके चलते अब बाड़मेर आगार को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पांच नई बसों की सौगात मिली है. खास बात यह है, कि इन बसों में आधुनिक तकनीकी सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है.

बाड़मेर आगार को मिली 5 नई बसों की सौगात

बाड़मेर डिपो के मुख्य प्रबंधक उमेश नागर ने बताया, कि बाड़मेर डिपो को 876 नई बसों में से पहली खेप में से 5 नई बसें आवंटित हुईं हैं, जिनमें से 4 बसें वर्कशॉप में पहुंच चुकी हैं. इन बसों में यात्रियों के लिए कई नई सुविधाएं दी गई हैं. यह बसें यात्रियों के लिए बहुत सुविधाजनक हैं.

पढ़ें- बाड़मेर : चार वाहनों के बीच भीषण भिड़ंत, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

नागर ने बताया, कि इन बसों के सभी सीटों पर यात्रियों के लिए अलग-अलग मोबाइल चार्जर प्लग दिए गए हैं. बसों के आगे-पीछे LED लाइट, स्टेशन अनाउंसमेंट स्पीकर लगा हुआ है. वहीं इन बसों में यात्रियों के लिए प्रत्येक सीट पर अलग-अलग रेड अलर्ट बटन दिया गया है, जिससे यात्रियों को असुविधा होने पर ये बटन कारगर साबित होगी.

पुरानी बसों के मुकाबले इन नई बसों में सीटें भी काफी आरामदायक लगाई गईं हैं, जिससे यात्रियों को सफर करने में ज्यादा दिक्कतें नहीं होंगी. इन बसों को हरिद्वार, गुजरात जैसे लंबे रूटों पर लगाया जाएगा.

पढ़ें- तस्कर नारायण राम को पुलिस ने किया कोर्ट में पेश, 1 दिन के पुलिस रिमांड पर

नई बसों में हैं, ये सुविधाएं :-

इन नई बसों में कई अहम सुविधाएं मौजूद हैं, जिनमें बस की प्रत्येक सीट पर महिला सुरक्षा को लेकर पैनिक बटन, मोबाइल चार्जर, व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम, चालक केबिन में पब्लिक अनाउंस सिस्टम, इमरजेंसी सायरन सिस्टम, इमरजेंसी विंडो सिस्टम और अग्निशामक यंत्र समेत कई व्यवस्थाएं मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details