राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई...ट्रक से 979 किलो डोडा पोस्त किए जब्त...2 गिरफ्तार

बाड़मेर के सिणधरी में  पुलिस ने नाकाबंदी कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सीमेंट से भरे ट्रक से 979 किलो डोडा पोस्ट जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

दो आरोपियों को गिरफ्तार,Sindhri blockade of Barme

By

Published : Sep 30, 2019, 8:48 PM IST

सिणधरी (बाड़मेर). पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिले के सिणधरी क्षेत्र के पायला कल्ला सरहद पर नाकाबंदी की. इस कार्रवाई में बाड़मेर पुलिस स्पेशल टीम और सिणधरी आरजीटी पुलिस थानाधिकारी ने एक सीमेंट से भरे ट्रक से 9 क्विंटल 79 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद कर दो आरोपियों को गिराफ्तार किया.

979 किलो डोडा पोस्ट किए जब्त

आरोपियों को किया गिराफ्तार
आरजीटी थानाधिकारी भाखरराम ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर नाकाबंदी कर सीमेंट से भरे ट्रक को रुकवाया गया. जब ट्रक चालक और खलासी से पूछताछ के दौरान उनकी बातों पर संदेह होने पर ट्रक की तलाशी ली गई. इस दौरान सीमेंट के कट्टों के बीच प्लास्टिक के बोरों में 979 किलो अवैध डोडा पोस्त रखा पाया गया. जिसके बाद र पुलिस ने सरली गांव निवासी ट्रक चालक ओमप्रकाश व खलासी सुरेशकुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की.

यह भी पढ़ें-सांसद भागीरथ चौधरी ने पूर्व वित्तमंत्री के निधन पर जताया शोक, कहा- पूरे देश ने एक बड़ा नेता खोया

कार्रवाई में यह थे शामिल
नाकाबंदी टीम में आरजीटी थानाधिकारी भाखरराम, जेठाराम सहायक उप निरीक्षक आईदानराम, मनोहरलाल, उदाराम, रामाराम, कमल डूडी व स्पेशल टीम में पन्नाराम सहायक उपनिरीक्षक, प्रेमाराम, किशोरकुमार और मेहाराम कार्रवाई मे शामिल थे. वहीं अवैध तस्करी से जुड़े मामले की जांच बालोतरा थानाधिकारी निरंजन प्रतापसिंह कर रहे है.

अवैध तस्करी के आ चुके गई मामले
वही आपको बता दें कि सिणधरी से गुजरने वाले मेगा हाईवे के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. अवैध शराब और अन्य मादक पदार्थों को गुजरात पहुंचाने के लिए भी तस्कर इसी रास्ते का उपयोग करते रहते हैं. वहीं डोडा पोस्ट बाड़मेर तक पहुंचाने के लिए इसी रास्ते से पहुंचते हैं. गुड़ामालानी, धोरीमना, सिणधरी सहित क्षेत्र में अवैध तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details