बाड़मेर.प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोविड-19 के मामलों को देखते हुए गहलोत सरकार ने कोरोना प्रटोकॉल के साथ ही कोरोना टीकाकरण को लेकर विशेष रुप से जोर दिया जा रहा है. सरहदी बाड़मेर में टीकाकरण को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है यही वजह है कि राज्य में टीके लगाने में बाड़मेर जिला पांचवे स्थान पर रहा. वहीं, बढ़ते कोविड पॉजिटिव को देखते सैम्पलिंग को भी बढ़ा दिया गया है.
अप्रैल माह के साथ ही लगातार कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है जिसे देखते हुए टीकाकरण को लेकर विशेष जोर दिया जा रहा है. वहीं लोगों में भी टीकाकरण को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल विश्नोई ने बताया कि कोरोना को हराने के लिए टीका लगाना जरूरी है, इसी सोच को लेकर जिले में लोग कोविड-19 रोधी टीका लगवा रहे हैं. जिले में 3 लाख 1 हजार 868 लोगों ने टीके की प्रथम खुराक और 35 हजार 21 लोगों ने टीके की दूसरी खुराक लगवाई है.