सिवाना (बाड़मेर). देश और दुनिया में फैल रही कोरोना महामारी को लेकर दुनिया जूझ रही है. वहीं सिवाना कस्बे में ग्रामीण महिलाओं और बैंक खाता धारक पुरुषों द्वारा पैसे निकासी को लेकर भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
पढ़ेंःकोरोना से जंग में डटा कांस्टेबल मिला Corona Positive, प्रदेश में पुलिसकर्मी के संक्रमित पाए जाने का पहला मामला
साथ ही सोशल डिस्टेंस की पालना का असर इन महिलाओं पर नजर नहीं आ रहा है. वहीं मौजूद महिलाओं और उपभोक्ताओं से वार्तालाप में यह बात सामने आया कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें घरेलू सामान खरीदने को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते उन्हें बैंक से पैसे निकालने भी जरूरी है. जिसको लेकर हर कोई बैंकों से पैसे निकालने के लिए लंबी कतारों में खड़ा नजर आ रहा है.
बाड़मेर: जनधन खातों से पैसे निकालने को लेकर उमड़ी बैंकों में भारी भीड़ कस्बे की SBI मुख्य ब्रांच बस स्टैंड पर भी लंबी-लंबी कतारों में महिलाएं और पुरुष पैसे निकालने को लेकर सुबह से तेज धूप में खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं कस्बे के मोकलसर रोड एग्रीकल्चर शाखा की बैंक और बालोतरा रोड बैंक पर भी खाताधारकों की भारी भीड़ प्रतिदिन देखने को मिल रही है.
प्रशासन और पुलिस की ओर से पुख्ता प्रबंध है, तो वहीं सिवाना थानाधिकारी व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस के सिपाहियों को तैनात कर रखा है. साथ ही सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने भी कोरोना महामारी में लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और कोराना से बचाव के उपायों को लेकर हर रोज मीडिया के माध्यम से इस वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
पढ़ेंःबारां: छबड़ा में लॉकडाउन के बावजूद जारी रहा पुलिया निर्माण का काम, छत गिरने से घायल हो गए 8 मजदूर
वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से कस्बे मे चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात नजर आ रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते किसी भी अनजान व्यक्ति के क्षेत्र में आने की सूचना पर तुरंत प्रभाव से मेडिकल टीम से जांच और चेकअप भी करवाए जा रहे हैं.
पढ़ेंःकोरोना से जंग में राजस्थान की क्या है तैयारी, देखें रिपोर्ट
वहीं मेन ब्रांच के बैंक मैनेजर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि लोगों के जनधन खातों में पैसे जमा हुआ हैं. उनकी निकासी के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ लग रही है और बैंक प्रशासन और पुलिस की ओर से सोशल डिस्टेंस बना रहे, इसके पूरे प्रबंध किए जा रहे हैं. मैनेजर ने बताया कि बैंक से बाहर रहकर मै खुद मॉनिटरिंग कर रहा हूं. बैंक मैनेजर ने उपभोक्ताओं को बताया कि इस बीमारी के प्रति जागरूक रहें और सोशल डिस्टेंस बनाए रखें.