बाड़मेर. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के देशव्यापी हड़ताल के आह्वान पर बैंको में 2 दिन की हड़ताल शुरू हो गई है. भारतीय स्टेट बैंक सहित विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों ने स्टेशन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के आगे कर्मचारियों ने जबरदस्त तरीके से विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया.
वहीं विरोध प्रदर्शनऔर हड़ताल की वजह से सामान्य बैंकिंग कामकाज प्रभावित हो रहा है. भारतीय स्टेट बैंक सहित विभिन्न बैंकों ने अपने ग्राहकों को पहले ही सूचित कर दिया था कि हड़ताल से उनका सामान्य बैंकिंग कामकाज प्रभावित हो सकता है.
शहर के स्टेशन रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के आगे विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. यूनियन के संयोजक गोपाल सिंह चौधरी ने बताया कि बैंकों के कर्मचारी नवंबर 2017 से ही सैलरी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक पेंडिंग है.