बाड़मेर.ये साल 2020 बीते सभी सालों से बिल्कुल अलग गुजरा. साल के शुरुआत में दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी ने सभी की जिंदगी पूरी तरह बदल कर रख दी. इस साल का अधिकतर समय अपने घर में परिवार के लोगों के साथ ही गुजरा. अब 1 दिन बाद ये साल 2020 अलविदा कह देगा. ऐसे में हर बार नए साल के स्वागत को लेकर कई तरह की न्यू ईयर पार्टियों का आयोजन होता है और लोग भी न्यू ईयर पार्टी को लेकर बड़े उत्सुक रहते थे और कई दिन पहले तैयारी शुरू कर दी जाती थी, लेकिन इस बार कोविड-19 की वजह से नए साल का जश्न फीका रहने वाला है, क्योंकि सरकार ने नए साल के जश्न पर पाबंदी लगाते हुए गाइडलाइन जारी की है.
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश है कि 31 दिसंबर को कोई भी सेलिब्रेशन नहीं होगा. नए साल को लेकर होने वाले समारोह और होटलों मे होने वाले कार्यक्रम बंद रहेंगे और आतिशबाजी को लेकर भी पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.