बाड़मेर. देश में कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में सभी राज्यों की सरकार ने एहतियात बरतने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में राजस्थान की गहलोत सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए राज्य की सभी सीमाओं को सील करने के आदेश जारी किए हैं. हालांकि आदेश जारी होने के कुछ ही देर बाद संशोधित आदेश जारी किए गए. जिसमें सील की जगह सीमा नियंत्रण शब्द का इस्तेमाल किया गया. आपको बता दें कि अब प्रशासन की अनुमति के बिना राज्य से आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा.
सरकार की ओर से आदेश मिलने के बाद जिले के अधिकारियों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी ने बताया कि गृह विभाग और डीजी कार्यालय से आदेश प्राप्त हुए हैं. उसमें राज्य की सीमाओं पर सख्ती और वहां पर नाके लगाने के लिए कहा गया है. अब परमिशन के जरिए ही आना-जाना सम्भव हो पाएगा. उन्होंने बताया कि पहले जो सीमाओं पर नाके लगे हुए थे, उनमें से कुछ नाकों को हटा दिया गया था.