बाड़मेर.कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया भर में हाहाकार मचा हुआ है. इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशभर के भामाशाह और समाजसेवी संस्थाओं को आगे आकर सरकार का सहयोग करने का आह्वान किया था. जिसके बाद से ही भामाशाह और समाजसेवी संस्थाएं आगे आने लगी हैं.
बाड़मेर में भामाशाह की सराहनीय पहल इसी कड़ी में बाड़मेर के भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ ने एक कदम आगे रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए बाड़मेर और जैसलमेर जिले के कई गांवों में प्रशासन के साथ मिलकर सोडियम हाइपोक्लोराट का छिड़काव करवा रहे हैं, ताकि वायरस के संक्रमण को नष्ट किया जा सके.
10 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड का हुआ छिड़काव
भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ बताते है कि कि बाड़मेर और जैसलमेर के विभिन्न गांवों में प्रशासन के साथ मिलकर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि कहीं पर भी अगर कोरोना का संक्रमण अगर है, तो वह नष्ट हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बाहर से कोई भी आ रहा है, तो उसका सीधा सामना पुलिस से हो रहा है. किशोर सिंह के मुताबिक उन्होंने बाड़मेर जैसलमेर समेत कई गांवों में छिड़काव करवाया है और करीबन अब तक 10 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराट का छिड़काव किया जा चुका है.
यह भी पढे़ं- CM से लेकर मंत्री-विधायक और अधिकारी-कर्मचारी के वेतन स्थगित, इन्हें मिलेगी 1500 रुपए अनुग्रह राशि
जिले में एक भी पॉजिटिव केस नहीं
हालांकि, बाड़मेर में अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिए भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ ने आगे आकर सराहनीय पहल की है. हर तरफ किशोर सिंह कानोड़ की इस पहल की जमकर सराहना की जा रही है. इस तरह की पहल से वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है.