राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारिश की बूंदों से बालोतरा का मौसम हुआ सुहाना - बालोतरा का मौसम हुआ सुहाना

बालोतरा में इन दिनों मौसम ने करवट ली है. मौसम के बदलते ही इस उपखण्ड में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिससे एक ओर इस मौसम से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं किसानों के चेहरों पर भी खासा खुशी झलक रही हैं.

barmer news, बाड़मेर न्यूज

By

Published : Sep 5, 2019, 6:48 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). उपखण्ड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है. ऐसे में लोगों को न सिर्फ गर्मी से राहत मिली है, बल्कि इसके साथ ही तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं कई ग्रामीण क्षेत्रों के नाली और तालाब बरसात के पानी से लबालब हो गए है.

बारिश से मौसम हुआ सुहाना

बता दें कि उपखण्ड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार हो रहे बारिश का दौर जारी है. ऐसे में एक ओर जहां लोगों ने इस बारिश का जमकर लुत्फ उठाया, तो वहीं दूसरी ओर सड़कों और गलियों में जलभराव की स्थिति पैदा होने से राहगीरों को काफी मुसीबत का सामना पड़ रहा है.

पढ़े: हिला के वेश में मिले कश्मीरी युवक से मारपीट का मामला...सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की पूछताछ

बुधवार को हुए इस बारिश का लोगों को कई दिनों से इंतजार था. ऐसे में हुए इस रिमझिम बारिश ने मौसम को खुशनुमा बनाने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को गर्मी से निजात मिली है. बारिश के बाद किसानों के चेहरों पर खासा खुशी झलक रही हैं. किसानो की पूर्व में फसलों की बुवाई हो गई थी, जिसके बाद से उन्हे अच्छी बारिश की उम्मीद थी. किसानों का मानना है कि यह बारिश उनके लिए मददगार साबित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details