बालोतरा (बाड़मेर). उपखण्ड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है. ऐसे में लोगों को न सिर्फ गर्मी से राहत मिली है, बल्कि इसके साथ ही तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं कई ग्रामीण क्षेत्रों के नाली और तालाब बरसात के पानी से लबालब हो गए है.
बता दें कि उपखण्ड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार हो रहे बारिश का दौर जारी है. ऐसे में एक ओर जहां लोगों ने इस बारिश का जमकर लुत्फ उठाया, तो वहीं दूसरी ओर सड़कों और गलियों में जलभराव की स्थिति पैदा होने से राहगीरों को काफी मुसीबत का सामना पड़ रहा है.