बालोतरा (बाड़मेर) .जिले के बिठूजा गांव स्थित लोक देवता बाबा रामदेवजी की विश्राम स्थली मिनी रामदेवरा पर भाद्रपद की दूज को भरे मेले में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. क्षेत्र सहित आस-पास गांवों के हजारों श्रद्धालु पैदल जत्थों, वाहनों और बसों से बिठूजा धाम पहुंचे. लोक देवता बाबा रामदेव के चरणों में शीश नवाया और पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. वहीं मेले में लगे झूले और हाट बाजारों में ग्रामीणों ने जमकर खरीददारी की.
वहीं शनिवार को अलसुबह से ही बिठूजा धाम पर भक्तों के आने का सिलसिला आरंभ हो गया, जो दिन चढ़ने के साथ परवान पर चढ़ता गया. पैदल जत्थों के रूप में श्रद्धालु डीजे पर भजनों की स्वरलहरियों पर नाचते-झूमते थिरकते देर रात तक मंदिर पहुंचे. फिर उन्होंने बाबा के दर्शन कर पूजन की. बाबा के अनन्य भक्त भेरूलाल डागा ने बताया कि बाबा के अवतरण दिवस पर मंदिर में विराजित बाबा की प्रतिमा को पंचामृत से नहला गया.