राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बालोतरा SDM रोहित कुमार को तीन साल तक निर्वाचन कार्यों से दूर रखने के आदेश - निर्वाचन विभाग

बालोतरा उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार की निर्वाचन कार्यों में गंभीर लापरवाही सामने अई है. इसके बाद निर्वाचन विभाग ने एसडीएम को 3 साल तक चुनावी कार्यों से दूर रखने के आदेश दिए हैं.

Balotra news, SDM Rohit Kuma, election work
बालोतरा SDM रोहित कुमार की लापरवाही पर 3 साल तक निर्वाचन कार्यों से दूर रखने के आदेश

By

Published : Jul 10, 2020, 11:46 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर).उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार की निर्वाचन कार्यों में गंभीर लापरवाही सामने आई है. एसडीएम की लापरवाही पर निर्वाचन विभाग ने 3 साल तक सरकार को चुनावी कार्यों में नहीं लगाने के आदेश दिए हैं. दरअसल मामला ये है कि पाटौदी के बागावास निवासी मांगीलाल कोठारी का नाम मतदाता सूची के हटाने पर निर्वाचन आयोग में अपील दायर की थी. निर्वाचन आयोग द्वारा अपील स्वीकृत करते हुए जांच की, जिसमें बालोतरा निर्वाचन अधिकारी रोहित कुमार की गंभीर लापरवाही सामने आई है.

यह भी पढ़ें-Exclusive: भाजपा का अपना कार्यालय अपनी छत का सपना अधूरा, 14 जिलों में चिन्हित नहीं हुई जमीन

एसडीएम की लापरवाही पर निवार्चन आयोग ने राज्य सरकार को कड़ा आदेश देते हुए एसडीएम रोहित कुमार को तीन साल तक निर्वाचन कार्यों से दूर रखने के आदेश दिए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी के कमेंट पर निर्वाचन विभाग ने स्पष्ट शब्दों में लिखा है कि ऐसे अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, लेकिन लिखित में कही जिक्र नहीं किया गया है, ऐसे में गम्भीर लालपरवाही का पता कैसे चलेगा.

यह भी पढ़ें-टिड्डियों के प्रवेश को लेकर बाड़मेर AFO ने दी चेतावनी, कहा- बड़ी समूह में आ सकता है टिड्डी दल

गौरतलब रहे कि बालोतरा एसडीएम रोहित कुमार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते रहे हैं. पंचायती राज चुनाव के दौरान बड़े स्तर पर मतदाता सूचियों में घलामेल किया गया था. जिसको लेकर आए दिन उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन भी हुए थे. जिसको लेकर ईटीवी भारत ने कई बार प्रमुखता से खबर भी प्रकाशित की थी, लेकिन एसडीएम स्तर पर कोई भी राहत नहीं दी गई थी, जिससे परेशान लोगों ने निर्वाचन आयोग की शरण ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details