राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बालोतरा : मरूगंगा लूणी नदी में जल की आवक... देखने पहुंचे शहरवासी - किसान खुश लूणी नदी बालोतरा

लूणी नदी या मरूगंगा अपने तेज बहाव के साथ बालोतरा पहुंच चुकी है. औद्योगिक नगरी में जीवनदायिनी मरूगंगा का आगमन रविवार को अलसवेरे हुआ और इस से लोगों मे खुशी देखने को मिल रही है.

maru ganga river water rises baltora, crops will get water from maru ganga balotra, people gather to watch the rise in water of maru ganga baltora

By

Published : Aug 18, 2019, 9:34 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर).लूणी नदी या मरूगंगा का बहाव अलसुबह तेज हो गया. जिसे देखने के लिए शहरवासियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. उपखण्ड क्षेत्र के दोनों बिटीओ पुल मेघा हाइवे सांकरणा और छतरियों का मोर्चा पर लोगों की नदी के बढे़ पानी को देखने के लिए लाइन लगनी शुरू हो गई. वहीं बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने पूजा-अर्चना से इसका स्वागत किया.

बालोतरा पहुंची मरूगंगा लूणी नदी

दूसरी और पीछे से लगातार पानी की आवक और लूनी नदी के तेज बहाव को देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां कर ली हैं. लोगों को पानी के बहाव क्षेत्र से दूर रहने की हिदायत प्रशासन की ओर से दी गई है और प्रशासन पूरी तरह से इस माहौल पर निगाह रखें हुए है.

यह भी पढ़ें: बारिश और ट्रैफिक ब्लॉक के चलते रेल यातायात प्रभावित...यात्री परेशान

मरूगंगा मे पानी के आने से किसानों के चेहरों पर रौनक छाई हुई है. अब उनके कृषि कुए रिजार्च हो जायेंगे जिससे उनकी फसलों को पर्याप्त पानी मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details