राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घर वापसी के दौरान बोले मजदूर, स्थानीय प्रशासन ने रखा हमारा पूरा ख्याल - corona virus

बालोतरा उपखंड प्रशासन ने रविवार को 127 मजदूरों को उनके गांव बसों के माध्यम से रवाना किया. जिन्हें पाली से विशेष ट्रेन से गांव भेजा जाएगा. बता दें कि यह स्पेशल ट्रेन आगरा, प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी के स्टेशनों पर जाएगी. जिससे वे अपने गांव तक पहुंच सकेंगे.

barmer news, hindi news, rajasthan hindi news
पाली से विशेष ट्रेन से घर जाएंगे मजदूर

By

Published : May 18, 2020, 12:01 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर). बालोतरा उपखण्ड प्रशासन सरकार के मिले निर्देशों के बाद मजदूरों को उनके गांव पहुंचाने में लगातार जुटा हुआ है. बता दें कि बालोतरा के औधोगिक क्षेत्र व रिफायनरी के काम में लगे सैकड़ों मजदूरों को उनके गांव भेज दिया गया है, लेकिन अब भी सैकड़ों मजदूर यहां फंसे हुए हैं. जिन्हें उनके गांव भेजने का सिलसिला जारी है.

बता दें कि रविवार को उपखंड प्रशासन ने 127 मजदूरों को उनके गांव बसों के माध्यम से रवाना किया. जिन्हें पाली से विशेष ट्रेन से गांव भेजा जाएगा. बता दें कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन की तरफ से प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने के लिए हर प्रकार के जतन किए जा रहे हैं. सरकार पिछले कई दिनों से प्रदेश में फंसे प्रवासियों को ट्रेनों और बसों के माध्यम से उनके घर पहुंचा रही है.

उपखंड क्षेत्र में लॉकडाउन के बाद से ही बड़ी संख्या में अलग-अलग प्रदेशों के प्रवासी फंसे हुए थे, जो मजदूरी करने के लिए यहां पर आए थे. ऐसे में लॉकडाउन होने के बाद इनके पास अपने घर जाने के लिए कोई भी सुविधा नहीं रही. जिसके चलते अब सरकार ने स्पेशल ट्रेन शुरू की है. जिसके बाद इनके चेहरों पर रौनक लौट आई है.

पढ़ेंःजयपुर Central Jail और डिस्ट्रिक्ट जेल में कोरोना का कहर, RAC के एक जवान की मौत

बता दें कि पंचायत समिति मैदान से तीन बसों के माध्यम से फंसे मजदूरों को पाली के लिए रवाना किया. जहां पाली से रात को रवाना होने वाली स्पेशल ट्रेन आगरा, प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी के स्टेशनों पर जाएगी. जिससे वे अपने गांव तक पहुंच सकेंगे. बालोतरा से रवाना होने पर मजदूरों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के समय किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी. हमारा परिवार के सदस्यों की भांति पूरा ख्याल रखा गया. अब हमें खुशी है कि हम गांव पहुंच पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details