राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शहर की सरकार के लिए बालोतरा में जनता ने फिर बीजेपी पर जताया भरोसा - Balotara nagar parishad election result

बाड़मेर जिले के बालोतरा नगर परिषद के चुनाव परिणाम में एक बार फिर क्षेत्र के लोगों ने भाजपा का साथ दिया है. मतदान के बाद सामने आए परिणामों के अनुसार भाजपा को यहां 25 वार्डों में जीत मिली है तो वहीं 16 सीटों पर कांग्रेस ने अपना परचम फहराया है.

Balotara local body election result, Balotara bjp congress, Balotara nagar parishad election result, बालोतरा निकाय चुनाव परिणाम

By

Published : Nov 19, 2019, 4:32 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). नगर परिषद के चुनाव परिणाम चौंकाने वाले आए हैं. बालोतरा में 5 साल बाद फिर से भाजपा को सबसे ज्यादा सीटें मिली है. 45 वार्डों में से 25 में भाजपा ने और 16 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वहीं 4 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपनी जीत का परचम लहराया है.

बालोतरा निकाय चुनाव परिणाम

वहीं बीजेपी की जीत के बाद पूर्व मंत्री के निवास पर कार्यकताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाकर जश्न मनाया और आतिशबाजी कर एक-दूसरे को बधाई दी. इस दौरान पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि शहर की जनता पिछले 5 वर्ष के कांग्रेस के बोर्ड से दुखी व परेशान थी.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव 2019: बाड़मेर में कांग्रेस ने लगाई हैट्रिक, 34 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की

शहर में विकास ठप रहा. जनता के कामकाज भी नहीं हुए. विकास के नाम पर जनता को गुमराह किया गया. ये उसी का परिणाम है कि शहर की सरकार के लिए जनता ने उसे नकारते हुए 5 वर्ष बाद फिर से बीजेपी पर अपना भरोसा जताया है.

कांग्रेस के कई दिग्गज हारे

वहीं इस निकाय चुनावों में कांग्रेस के कई दिग्गज भी हार गए. घोषित हुए परिणामों में कांग्रेस के वर्तमान सभापति रतन खत्री, वरिष्ठ पार्षद मांगीलाल सांखला, जीतमल सुथार को हार का सामना करना पड़ा.

भाजपा ने उतारे थे युवा उम्मीदवार

टिकट वितरण के समय भाजपा में टिकटों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगे. लेकिन ऐनवक्त पर केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने डेमेज कंट्रोल करते हुए सभी सीटों पर अपनी रणनीति तय की. जिससे विरोधाभास के बावजूद भाजपा को जीत दिलाने में उन्हें सफलता हासिल हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details