खण्डेला (सीकर). राजस्थान के टोंक में मासूम के साथ दुष्कर्म व हत्या और हैदराबाद में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और जिंदा जलाने के विरोध में बजरंगदल ने विरोध प्रदर्शन किया गया और आरोपियों की शव यात्रा निकाली.
बजरंगदल कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन खण्डेला कस्बे में स्थित रावत धर्मशाला से एक रैली के रुप मे कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए से बेटी बचाओ, दोषियों को फांसी दो, जैसे नारों के साथ मुख्य बस स्टेण्ड पर पहुंचकर दोषियों का पुतला जलाया. खण्डेला बजरंगदल सयोंजक सुनील कटारिया ने कहा कि देश मे बहनों और छोटी छोटी मासूम बेटियों के साथ आए दिन दुष्कर्म, हत्या, बेटियों को जलाने जैसी धटनाएं हो रही है. इन घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए और ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले दरिंदो को फांसी की सजा देनी चाहिए.
यह भी पढे़ं- युवक ने किया नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, लोगों ने किया पुलिस के हवाले
बाड़मेर के युवाओं ने मोमबत्तियां जलाकर दी श्रद्धाजंलि...
बाड़मेर के युवाओं ने मोमबत्तियां जलाकर दी श्रद्धाजंलि हैदराबाद में हुई दुष्कर्म और जिंदा जलाने की घटना को लेकर चौहटन कस्बे के युवाओं ने विरात्रा सर्किल पर मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं उन्होंने घटना की घोर निंदा करते हुए दुष्कर्मी हत्यारों को मौत की सजा देने की मांग की. इस दौरान महेंद्रसिंह चौहटन ने कहा कि अपराधियों को समय रहते अगर सजा नहीं दी गई, तो देश में उग्र आंदोलन की स्थिति पैदा होगी. देश में महिलाओं सुरक्षा के लिए कड़े कानूनी प्रावधानों की जरूरत है. जिसमें ऐसे अपराध पर कम से कम मौत की सजा का प्रावधान करना होगा.