बाड़मेर. बॉर्डर एरिया से पकड़े गए संदिग्ध से कड़ी पूछताछ की जा रही है. संयुक्त पूछताछ में बबलू ने बताया कि वह पहले भी जैसलमेर बॉर्डर से पकड़ा जा चुका है. बबलू से अब सख्ती से पूछताछ की जाएगी.
स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले बॉर्डर इलाके में पकड़े गए संदिग्ध बबलू यादव ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह पहले भी जैसलमेर के बॉर्डर पर पकड़ा गया था. जहां पर इससे संयुक्त पूछताछ हुई थी. सुरक्षा एजेंसी अब इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि आखिर बबलू बार-बार अलग-अलग बॉर्डर इलाकों में क्यों पहुंच रहा है.
बॉर्डर पर पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ पढ़ें-भारत-पाक सीमा पर पकड़ा गया संदिग्ध बांग्लादेशी, सुरक्षा एजेंसियां कर रही पूछताछ
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि गडरा थाना इलाके के बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल ने संदिग्ध को पकड़ा था. जिसका नाम बबूल यादव है. वह बिहार का रहने वाला है. वह बाड़मेर से रेल मार्ग से गागरिया पहुंचा और वहां से बॉर्डर से लगते मापुरी गांव पहुंचा. वहीं वह सीमा सुरक्षा बल के हत्थे चढ़ गया.
शुरुआती पूछताछ में यह पता चला है कि इससे पहले भी यह जैसलमेर के बॉर्डर पर पकड़ा गया था. लिहाजा अब सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां आगे भी इससे से लगातार पूछताछ करेंगी कि आखिर किस मकसद से यह बॉर्डर पर जाता है. गौरतलब है कि इन दिनों बॉर्डर पर बीएसएफ की ओर से ऑपरेशन अलर्ट चल रहा है. जहां पर आम दिनों से ज्यादा सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ अधिकारी बॉर्डर पर विशेष मुस्तैदी के साथ नजर आ रहे हैं.