बाड़मेर.देश और प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बाड़मेर जिले में भी संक्रमण मामले लगातार सामने आ रहे हैं. लेकिन राहत की बात यह है कि, बाड़मेर में कोरोना के मरीज जल्दी स्वस्थ हो रहे हैं. मरीजों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जा रहा है जिससे उनकी इम्यूनिटी में मजबूत हो रही है. जिसके चलते भी जल्द स्वस्थ हो रहे हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए बाड़मेर में अब बड़े स्तर पर आयुर्वेदिक काढ़ा घर-घर पिलाने के लिए अलग-अलग संस्थानों के माध्यम से कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
इसी के तहत रविवार को लायंस क्लब के की ओर से बाड़मेर शहर में हर घर में आयुर्वेदिक काढ़े के पैकेट वितरित करने के कार्यक्रम का आगाज किया गया. बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. लायंस क्लब की ओर से बाड़मेर शहर में 500 किलो आयुर्वेदिक काढ़े के पैकेट बनाकर डोर टू डोर वितरित किए जाएंगे.
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए बांटा जाएगा काढ़ा बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि, लायंस क्लब के द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आयुर्वेदिक काढ़ा पाउडर घर-घर वितरित करने का निर्णय लिया है, जो अपने आप में एक सराहनीय पहल है. उन्होंने भी इस दौरान कई लोगों को आयुर्वेदिक काढ़े के पैकेट वितरित किए.
वहीं आयुर्वेदिक चिकित्सक पंकज चौधरी ने बताया कि, आयुर्वेदिक विभाग जिला प्रशासन और लायंस क्लब के संयोग से डोर टू डोर आयुर्वेदिक काढ़ा पाउडर वितरित किया जाएगा. उन्होंने इसका बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, इसमें काढ़ा पाउडर की मात्रा 50 ग्राम ली गई और इसके सारे मिश्रण उसके ऊपर लिखे हुए हैं. साथ ही उसे बनाने की विधि भी पूरी तरह से अंकित है. आयुर्वेदिक चिकित्सक ने बताया कि इस काढे़ सरल तरीके से घर में बना सकते हैं. इसमें 10 ग्राम काढ़ा लेना है और 200 एमएल पानी लेना है. उसे गर्म इतना करना है कि वह पीछे 100 एमएल बचे और उसके बाद उसमें स्वाद अनुसार आप गुड़, नींबू पानी डाल के पिला सकते हैं.
ये पढ़ें:विश्व ब्राह्मण वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में राज्यपाल कलराज मिश्र ने लिया हिस्सा, 5 लाख से ज्यादा लोग जुड़े
वहीं बाड़मेर शहर में आयुर्वेदिक साड़ी का डोर-टू-डोर वितरण करने को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की बैठक स्थानीय मधुर कर भवन में आयोजित हुई. सोमवार से बाड़मेर शहर में डोर टू डोर टीमें बनाकर आयुर्वेदिक कार्य का वितरित किया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद के स्वरूप सिंह ने बताया कि, कोविड-19 केस महामारी के दौर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा जरूरतमंद की मदद को लेकर कई तरह के कार्य किए गए है. वहीं अब आयुर्वेदिक काढ़ा जो कोविड-19 में अहम माना जा रहा है इसको लेकर अब हमारी बैठक आयोजित हुई है. सोमवार से हमारी 5 टीमें शहर भर में घर घर जाकर आयुर्वेदिक काढ़ा पाउडर बाटेंगी. ताकि लोगों की इम्युनिटी पावर तेज हो और लोग कोरोना का मुकाबला कर सके.