राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: वन्य जीव सप्ताह के तहत निकाली गई जागरूकता रैली, पर्यावरण मंत्री ने दिखाई हरी झंडी - Wildlife Week in Barmer

बाड़मेर में वन विभाग की ओर से 1 अक्टूबर से चलाए जा रहे वन्य जीव सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को वन्य जीवों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. सप्ताह के तीसरे दिन शनिवार को वन्य जीवों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई. इस जागरूकता रैली को वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली बाड़मेर शहर के कई मुख्य मार्गों से होकर निकली.

वन्य जीव जागरूकता रैली, बाड़मेर में जागरूकता रैली, Awareness rally in Barmer
वन्य जीवसप्ताह के तहत जागरूकता रैली

By

Published : Oct 3, 2020, 9:33 PM IST

बाड़मेर.जिले में वन्य जीव सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को वन्य जीवों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में सप्ताह के तीसरे दिन शनिवार को वन्य जीवों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई.

वन्य जीवसप्ताह के तहत जागरूकता रैली

बाड़मेर जिले के दौरे पर पहुंचे वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने वन विभाग की ओर से आयोजित इस रैली को जिला कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिला कलेक्ट्रेट से रवाना हुई यह रैली शहर के विवेकानंद सर्किल, चौहटन रोड होते हुए मुख्य बाजारों से होकर गुजरी. वन विभाग कार्मिकों ने इस रैली के माध्यम से लुप्त हो रहे वन्यजीवों के संरक्षण और बचाव को लेकर आमजन को जागरूक किया.

ये पढ़ें:बाड़मेर: वार्ड पंच प्रत्याशी की मौत का मामला, पुलिस समझाइश के बाद तीसरे दिन उठाया शव

यह रेंज ऑफिसर चंद्रशेखर कौशिक के नेतृत्व में निकाली गई. इस दौरान रेंज ऑफिसर कौशिक ने कहा कि, जागरूकता रैली के माध्यम से वन्यजीवों की घायल अवस्था की स्थिति में वन विभाग की टीमों को सूचना देने की बात कही गई. जिससे की किसी दुर्घटना में घायल वन्यजीवों को बचाया जा सके. कौशिक ने बताया कि 1 अक्टूबर से वन्य जीव सप्ताह का आगाज हुआ है. जिसमें अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिसे वन एवं पर्यावरण मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को बाड़मेर के हिल्ली स्मृति उद्यान में वनरक्षक संजय सिंह भादू के उपस्थिति में पारितोषिक कार्यक्रम के साथ इस वन्य जीव सप्ताह का समापन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details