बाड़मेर. राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए भगवान महावीर टाउन पहुंची, जहां रैली समाप्त हुई. इस दौरान पूरे शहर के विद्यालयों की बालिकाओं और नर्सिंग स्टूडेंट शामिल रही. इस दौरान स्टूडेंटों ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के संदेशों को मुखर किया.
जागरूकता रैली के दौरान बालिकाओं 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के नारे लगाते रहे. वही इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. जिसमें विजेता बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.