सिवाना (बाड़मेर).जिले केसिवाना में लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने को लेकर सोमवार को पहले दिन प्रशासन सख्त नजर आई. बेवजह घूमने वाले लोगों को एसडीएम ने फटकार लगाकर चालान भी काटे. सिवाना एसडीएम कुसुमलता चौहान ने कस्बे के सदर बाजार से बीएलओ की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर उतरी. एसडीएम ने लोगों से समझाइश कर घर में रहने की सलाह दी. साथ ही कोरोना वैक्सीन लगाने एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने की भी अपील की. वहीं कस्बे के गांधी चौक पर पुलिस प्रशासन के साथ एसडीएम कुसुमलता चौहान ने कोरोना महामारी को लेकर गंभीर नजर आई.
पढ़ें-बाड़मेर : 18+ युवाओं को लगा कोरोना वैक्सीन, सेंटर पर लगी लंबी कतारें