बाड़मेर. आबकारी अधिनियम के तहत जब्त किए गए वाहनों की नीलामी को लेकर मंगलवार को जिला आबकारी कार्यालय में नीलामी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के आबकारी थाना और विभिन्न पुलिस थानों में पकड़े गए 1 बाइक, 4 चार पहिया हल्के वाहनों और 6 भारी वाहनों को लेकर जिला आबकारी कार्यालय में खरीदारों की ओर से बोली लगाई गई.
आबकारी विभाग ने इस नीलामी प्रक्रिया के तहत नीलामी में भाग लेने वाले खरीदारों को टोकन जारी किया. जिसके बाद खरीदारों ने एक दूसरे की अपेक्षा में अधिक कीमत की बोली लगाते हुए वाहनों को अपने नाम कर लिया.
पढ़ें-जनजाति राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया पहुंचे बाड़मेर, कल्याणकारी योजनाओं को लेकर अधिकारियों की ली बैठक
जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दशोरा ने बताया कि जिले की आबकारी थाना एवं पुलिस थानों में आबकारी अधिनियम के तहत जब्त बाहनों की नीलामी के आदेश के बाद 11 वाहनों की नीलामी का आयोजन किया गया. वाहनों की नीलामी के दौरान आबकारी विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे.
घुड़सवारी के शौक ने बदल दी इस परिवार की जिंदगी...पांच बेटे विदेश में कमा रहे लाखों
बाड़मेर के एक परिवार के घुड़सवारी के जुनून ने परिवार की पूरी जिंदगी बदल दी. इस घुड़सवारी ने न सिर्फ इस परिवार के पांचों बेटों को पैसा दिया बल्कि देश ही नहीं विदेशों में भी शोहरत दी. बाड़मेर के छुगसिंह राठौड़ के पांचों बेटे घुड़सवारी से महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं. इस परिवार के बेटों ने साबित कर दिया कि रेगिस्तानी इलाकों में हुनर की कोई कमी नहीं है बेशर्त मौका मिलना चाहिए.