राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: एटीएम में पुलिस अधिकारी के साथ लूट का प्रयास, चोर को रंगे हाथ धर दबोचा - बाड़मेर में अपराध

बाड़मेर में गुरुवार को एक एटीएम में पैसे निकालने गए शख्स के साथ लूट के प्रयास की घटना सामने आई है. लूटने वाले आरोपी को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि जिसे वह अपना शिकार बना रहा है, वह खुद पुलिसकर्मी है. खुद के साथ वारदात होते देख सादेवर्दी में मौजूद पुलिसकर्मी ने आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया.

barmer crime news, Loot in barmer, Loot with policeman in barmer, attempt to robbery news barmer, बाड़मेर में लूट की खबर, बाड़मेर में पुलिसकर्मी से लूट, बाड़मेर में अपराध, राजस्थान में लूट
बाड़मेर में पुलिसकर्मी से लूट

By

Published : Dec 24, 2020, 1:57 PM IST

बाड़मेर. जिले में चोरों के हौसले किस तरह बुलंद होते जा रहे हैं आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि गुरुवार को दिनदहाड़े एटीएम में पैसे निकाल रहे पुलिस अधिकारी के साथ लूट को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. हालांकि, पुलिस अधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए उसे रंगे हाथों धर दबोच लिया. वहीं इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को पकड़कर कोतवाली थाने ले गई.

बाड़मेर में पुलिसकर्मी से लूट

दरअसल गुडामालानी थाने में कार्यरत एएसआई सोनाराम चौधरी गुरुवार सुबह बाड़मेर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर लगी एटीएम से पैसे निकालने के लिए लाइन में खड़े थे. तभी पीछे से एक चोर ने उनके जेब से पैसे निकालने का प्रयास किया तभी उन्होंने उसे पकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को थाने ले गई जहां आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ये पढ़ें- बाड़मेर : सरपंचों ने सरकार से मांगे बकाए के 168 करोड़ रुपए...

पीड़ित एएसआई सोनाराम ने बताया कि कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर लगे एटीएम से पैसे निकालने के लिए लाइन में खड़ा था तभी पीछे से मेरी जेब में रखे करीबन 7-8 हज़ार निकालने का प्रयास किया. जिस पर मैंने उसे पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को ले गई है और उसे पूछताछ की जा रही है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि बाड़मेर में किस तरह से दिनदहाड़े चोरी की वारदातें हो रही है हालांकि पुलिस अधिकारी की तत्परता की वजह से दूर लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे. वहीं, पुलिस अधिकारी ने अपने साथ में घटनाक्रम को लेकर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details