राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः पत्नी का गला काटकर हत्या की कोशिश, आरोपी पति गिरफ्तार - Wife attacked in Barmer

बाड़मेर थाना क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर एक पति ने अपनी पत्नी के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. वहीं पीड़िता की मां ने महिला पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

बाड़मेर में पत्नी पर हमला, Wife attacked in Barmer, Wife attacked for dowry in barmer
दहेज के लिए पत्नी पर जानलेवा हमला

By

Published : Mar 8, 2020, 9:26 PM IST

बाड़मेर. इक्कीसवीं सदी में भी दहेज के लिए महिलाओं के साथ मारपीट और जान से मारने की घटना कम होती नजर नही आ रही है. ऐसी ही एक घटना सीमावर्ती बाड़मेर जिले में महिला दिवस से कुछ घंटों पहले सामने आई है. जिसमें 12 साल के रिश्ते को खत्म करने की कोशिश की गई. पति ने चाकू या अन्य धारदार हथियार से पत्नी के गले पर वार किया. इस हमले में पत्नी बेहोश हो गई. जिस मृत समझ पर पति मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी पर महिला को जख्मी हालत में हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया. जिसके बाद महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

दहेज के लिए पत्नी पर जानलेवा हमला

पीड़ित की मां ने महिला थाने में मामला दर्ज करवाया कि 12 साल पहले मेरी बेटी की शादी की शादी के वक्त मैने मेरी हैसियत के हिसाब से दहेज दे दिया था. उसके बाद से ही लगातार बेटी का पति दहेज की डिमांड कर रहा है. शादी के बाद भी डिमांड के हिसाब से देतें रहे है, नहीं देने पर शराब पीकर बेटी के साथ मारपीट करता है. शनिवार को मेरे जमाई के साथ चार पांच लोग आए और मेरी बेटी का गला काटा दिया और मुझे भी धक्का देकर भाग गए. पुलिस में रिपोर्ट दी हुई है.

ये पढ़ेंःमहिला दिवस स्पेशल: लुप्त हो रही लेदर पर खूबसूरत कशीदाकारी, कला को बचाने के लिए बेटियां सीख रही कला

महिला थानाधिकारी लता बेगड़ ने बताया कि पीड़िता की मां ने रिपोर्ट देकर बताया कि रिपोर्ट मेरी बेटी की 12 साल पहले शादी हुई थी. उसके बाद से दहेज के लिए डिमांड कर रहे थे और शराब पीकर मारपीट भी करता है. उन्होंने बताया कि विवाहिता से पूछताछ में उसने बताया की मेरे पति का किसी दूसरी औरत के साथ संबध होने की बात कही है. मामला दर्ज कर उसके पति सवाई राम को दस्तयाब कर लिया और घटना स्थल का जायजा लेकर उपयुक्त धारदार हथियार को जप्त कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

वहीं महिला थानाधिकारी लता बेगड़ ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि महिलाएं अपने ऊपर होने वाले अत्याचार को न सहन करे और न ही अत्याचार होते देखे. सबसे पहले अपने परिवार को बताए और जरूरत पड़ने पर पुलिस के पास आकर बताये. गौरतलब है की देशभर में महिला दिवस मनाने की तैयारियां चल रही है. लेकिन राजस्थान कई जिलों में महिलाओं के ऊपर दहेज प्रताड़ना सहित उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details