बालोतरा. बायतु में 'एक शाम वीर तेजाजी के नाम' एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी व रालोपा संयोजक हनुमान बेनीवाल की गाड़ी पर हमला किया. जिससे सुबह सांसद हनुमान बेनीवाल के बयान के बाद के बायतु का सियासी पारा उफान पर था.
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और सांसद बेनीवाल की गाड़ी पर हमला दरअसल, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के समर्थक हनुमान बेनीवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए NH 25 को शाम को जाम कर नागौर सांसद के बायतु आने का विरोध कर रहे थे. भारी पुलिस जाब्ते के साथ हनुमान बेनीवाल बायतु पहुंचे, जहां पुलिस की मौजूदगी में कांग्रेस समर्थकों ने काफिले पर हमला कर दिया. हमले में दोनों बाल-बाल बचे.
यह भी पढें-सचिन पायलट राजस्थान पर ध्यान दें, यहां जूतों में दाल बंट रही है : राजेंद्र राठौड़
बताया जा रहा कि केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी व नागौर सांसद हनुमान एक ही गाड़ी में सवार थे. गाड़ी पर हुए हमले से गाड़ी के शीशे टूट गए. बायतु में एक शाम वीर तेजाजी के नाम एक धार्मिक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हरीश चौधरी ने पूरी प्लानिंग के साथ उन पर पत्थर व गोली से हमला करवाया है.
चौधरी के कहा कि उनकी गाड़ी पर दो फायर हुए है. गनीमत रही कि उनकी जान नहीं गई. साथ ही कहा कि ऐसी कायरतापूर्ण हरकत का खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा. वहीं युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील भी की.
यह भी पढ़ें-उदयपुर भाजपा ने जारी किया नगर निगम का घोषणा पत्र, 44 वादों के साथ की है जनता से वोट की अपील
सांसद हनुमान बेनीवाल ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने साथ रह कर हमला करवाया है. साथ ही राजस्व मंत्री को चेतावनी दी कि जहां हरीश चौधरी समर्थक दिखेंगे, वहीं पिटेंगे, उन्हें कहीं का नहीं छोड़ेंगे. साथ ही सलाह भी दी कि जब भी बाहर निकलें पूरे जाब्ते के साथ निकलें. इस घटना का बदला हर हाल में लेंगे. वहीं उन्होंने हरीश चौधरी को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करने की भी मांग की. सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के खिलाफ धारा 307 में मुकदमा दर्ज कर मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की.
बता दें कि हनुमान बेनीवाल जिले के दौरे पर थे. उन्होंने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पर एक आरोप लगाया था कि जिले के मंत्री अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं. उससे नाराज होकर कांग्रेस के समर्थकों ने देर रात उन पर कार्यक्रम के दौरान हमला किया.