बाड़मेर. तीन साल पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कैलाश चौधरी पर धार्मिक प्रोग्राम में जाने के दौरान कई लोगों ने जानलेवा हमला कर गाड़ी के शीशे तोड़े (Attack on Hanuman Beniwal convoy) थे. इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को पूर्व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और उनके भाई समेत 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
बता दें, तीन साल पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और हनुमान बेनीवाल के काफिले पर बायतु में कई लोगों ने जानलेवा हमला करते हुए पथराव कर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए थे. इस पूरे मामले को लेकर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि 3 साल पहले का मामला है. घटना के समय पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया था. कमेटी की रिपोर्ट के बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एक मामला दर्ज किया गया है. करीब 3 साल बाद बायतु थाने में पूर्व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और उनके भाई समेत 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और सांसद बेनीवाल की गाड़ी पर हमला, कांग्रेस समर्थकों पर लगाया आरोप
इस पूरे मामले को लेकर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि 3 साल पहले का मामला है. जब नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बाड़मेर दौरे पर आए थे इस दौरान बायतु में पथराव व गाड़ी के शीशे टूटने की घटना हुई थी. जिस पर तत्कालीन थानाधिकारी ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया था. उन्होंने बताया कि नागौर सांसद ने यह मामला लोकसभा में विशेषाधिकार हनन समिति के समक्ष रखा था. विशेषाधिकार हनन समिति ने पुलिस मुख्यालय को पृथक से मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे. उसी की पालना में 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर पूर्व में दर्ज मामले की जांच सीआईडीसीबी द्वारा की जा रही है.
पढ़ें- सांसद बेनीवाल का यही है वो बयान, जिससे राजस्थान की राजनीति में मचा है बवाल
पढ़ें- RLP सांसद बेनीवाल पर हमले का मामलाः राजस्थान के दो अफसर संसद की विशेषाधिकार समिति के समक्ष होंगे पेश
उल्लेखनीय है कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने 14 नवंबर 2019 को रिपोर्ट देकर बताया था कि 12 नवंबर 2019 को बायतु में धार्मिक कार्यक्रम में जाते समय केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और उनके काफिले पर जानलेवा हमला किया. बायतु विधायक हरीश चौधरी के इशारे पर उनके भाई और प्रधान समेत कई लोगों ने काफिले पर जानलेवा हमला करते हुए पथराव और गाड़ी के शीशे तोड़ने समेत कई आरोप लगाए थे. इसके बाद पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. बेनीवाल ने लोकसभा में मामला उठाया तो विशेषाधिकार हनन समिति ने राजस्थान के अधिकारियों को तलब किया था. अब प्रोविलेज कमेटी की फाइनल रिपोर्ट के आधार पर बायतु थाने में मामला दर्ज हुआ है.