राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

असम के राज्यपाल कटारिया आज बालोतरा आएंगे - gulabchand kataria news in Hindi

असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया आज राजस्थान के बाड़मेर जिले की एक दिवसीय यात्रा पर आएंगे. राज्यपाल बनने के बाद पहली बार गुलाबचंद कटारिया जिले के यात्रा पर आ रहे हैं.

असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया
असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया

By

Published : May 15, 2023, 9:32 AM IST

बाड़मेर.असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया जिले की यात्रा पर बालोतरा आएंगे. इस दौरान वे श्री नाकोड़ा जैन मन्दिर के दर्शन करेगें तथा सामाजिक समारोह में भाग लेंगे. बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि असम राज्य के महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वे सोमवार को उदयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे नाकोड़ा पहुंचेंगे. यहां वे श्री नाकोड़ा जैन मन्दिर के दर्शन करेगें. उसके बाद वो दोपहर 02ः30 बजे नाकोड़ा से प्रस्थान कर 3 बजे बालोतरा पहुँचकर जूरी रिजॉर्ट बालोतरा एवं श्री चम्पालाल बाठिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेगें.

डीसी लोकबंधु ने बताया कि इसके पश्चात वे सायं 05ः15 बजे बालोतरा से राज रिजॉर्ट, लालबाग के लिए प्रस्थान करेगें. वे सायं 05ः30 बजे राज रिजॉर्ट, लालबाग और लघु उद्योग भारती के उद्यमी सम्मेलन में भाग लेगें. उन्होंने आगे बताया कि महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया सोमवार रात्रि विश्राम नाकोड़ा में करेगें तथा अगले दिन प्रातः 7 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.

ऐसे में विभिन्न संगठनों की ओर से स्वागत किया जाएगा. कटारिया नाकोड़ा जैन मंदिर के दर्शन करने के साथ ही विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे. बता दें कि गुलाबचंद कटारिया असम के राज्यपाल बनने के बाद पहली बार बाड़मेर जिले की यात्रा पर बालोतरा आ रहे हैं. विभिन्न संगठनों की ओर से गुलाबचंद कटारिया का स्वागत भी किया जाएगा। श्री चम्पालाल बाठिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कटारिया का अभिनंदन किया जाएगा। गुलाबचंद कटारिया ट्रस्ट के संरक्षक भी है.

पढ़ें असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, देखें Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details