राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने में जुटी आशा सहयोगिनी - बालोतरा में कोरोना वायरस की न्यूज

बाड़मेर के बालोतरा के ग्रामीण क्षेत्र में आशा सहयोगिनी कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने का काम लगातार कर रही हैं. वहीं ब्लॉक सीएमएसओ आरआर सुथार ने इन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं कि उनके क्षेत्र में अगर कोई भी बाहरी लोग आते हैं, तो उन्हें होम आइसोलेशन में रहने को हिदायत दें.

Balotra news, Asha Sahyogini, aware people to prevent corona
ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने में जुटी आशा सहयोगिनी

By

Published : May 5, 2020, 12:03 PM IST

Updated : May 25, 2020, 9:18 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर). चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ग्राम स्तर पर कार्यरत विभाग की अहम कड़ी आशा सहयोगिनी, जो टीकाकरण शिशु स्वास्थ्य में अहम भूमिका निभाने के साथ-साथ कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने का काम लगातार कर रही है. इस दौरान ब्लॉक सीएमएसओ आरआर सुथार ने आशाओं को आवश्यक दिशा निर्देश है.

यह भी पढ़ें-भाजपा कार्यकर्ता के पुत्र के विवाह में वीडियो कॉल से जुड़े लोकसभा अध्यक्ष

बालोतरा उपखण्ड में कार्यरत समस्त आशाएं निरंतर सराहनीय कार्य कर रही हैं, जिसमें घरों का सर्वे, बाहर से आने वाले व्यक्तियों का होम आइसोलेशन और नियमित निगरानी सहित आमजन को बचाव गतिविधियों से अवगत करवाया जा रहा है. ब्लॉक सीएमएसओ आरआर सुथार ने आशाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा है कि उनके क्षेत्र में अगर कोई भी बाहरी प्रवासी लोग आते हैं, तो उन्हें होम आइसोलेशन में रहने को हिदायत दें.

यह भी पढ़ें-भरतपुर: लॉकडाउन में निजी बस संचालकों की आमदनी जीरो, लेकिन चुका रहे करोड़ों का टैक्स

उन्होंने कहा कि जो कोरोना संक्रमित क्षेत्रों से आ रहे हैं और वो ओम आइसोलेशन पर नहीं रह रहे हैं. उसकी सूचना तुरंत विभाग को दें, ताकि उन्हें पाबंद कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके. उन्होंने आशाओं से कहा कि घर-घर सर्वे करने के दौरान अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहें. कार्यक्षेत्र में एएनएम और आशा के साथ तीन बार सर्वे कर लिया गया है. इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आमजन को आवश्यक सलाह दी जा रही है.

Last Updated : May 25, 2020, 9:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details