राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: एएनएम प्रशिक्षण काउंसलिंग के दौरान आशाओं का हंगामा - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

बाड़मेर जिला स्वास्थ्य भवन में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण हेतु पात्र अभ्यर्थियों का सत्र 2020-21 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जा रही है. इस दौरान जिला स्वास्थ्य भवन के बाहर आशा सहयोगिनियों ने जबरदस्त तरीके से हंगामा किया. हालांकि विभागीय अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.

Asha Sahyogini Protest in Barmer, ANM training in Barmer
एएनएम प्रशिक्षण काउंसलिंग के दौरान आशाओं का हंगामा

By

Published : Jan 27, 2021, 5:40 PM IST

बाड़मेर. जिला स्वास्थ्य भवन में बुधवार को महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण हेतु पात्र अभ्यर्थियों का सत्र 2020-21 के लिए काउंसलिंग की जा रही है. इस दौरान आशा सहयोगिनियों का जबरदस्त तरीके का हंगामा देखने को मिला. आशाओं के अनुसार एएनएम सत्र 2020-21 के काउंसलिंग के लिए कुछ आशा सहयोगिनियों ने आवेदन किया था, लेकिन विभाग द्वारा आखिरी के समय में सभी आशाओं को बुला दिया गया. इस बात को लेकर विभाग और आशाओं में जबरदस्त तरीके से टकराव हुआ. इस दौरान जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने आशाओं से समझाइश कर उन्हें शांत करवाया और पूरी प्रक्रिया के बारे में अवगत करवाया.

एएनएम प्रशिक्षण काउंसलिंग के दौरान आशाओं का हंगामा

संतोष ने बताया कि करीबन 10 सालों से आशा सहयोगिनी के पद पर काम कर रही हैं. ऐसे में एएनएम प्रशिक्षण को लेकर पूरी प्रक्रिया के तहत हम ने आवेदन किए, लेकिन आखिरी के समय में जिले की सभी आशाओं को काउंसलिंग के लिए बुला दिया गया, इसी बात को लेकर हमारा विरोध है. क्योंकि हमने पूरी प्रक्रिया के तहत आवेदन किए और हमें कॉल लेटर भी आए थे और आखरी के समय में सभी को काउंसलिंग के लिए बुलाना संदेहास्पद है.

इस पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सताराम भाखर ने बताया कि एएनएम प्रशिक्षण के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था. उस समय आशाओं के लिए कोई आरक्षण नहीं था. एएनएम प्रशिक्षण के लिए जब फॉर्म भरे गए, उसके बाद में सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी हुआ. जिसमें आशा सहयोगिनियों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.

पढ़ें-राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के खिलाफ प्रदर्शन, आक्रोशित लोगों ने कहा- तिरंगे का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे

उन्होंने कहा कि हमारे यहां पर 45 सीट हैं, उसमे से 4 सीट आशाओं के लिए हैं, लेकिन उसमें भी कुछ मापदंड निर्धारित हैं. ऐसे में पहले हमें यह जानकारी नहीं थी कि उन मापदंडों पर कौन-कौन सी आशाएं पात्र हैं, इसलिए सभी को बुलाकर उनके डॉक्यूमेंट देखे जा रहे हैं, ताकि कोई भी पात्र आशा इससे वंचित ना रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details