बाड़मेर. जिला स्वास्थ्य भवन में बुधवार को महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण हेतु पात्र अभ्यर्थियों का सत्र 2020-21 के लिए काउंसलिंग की जा रही है. इस दौरान आशा सहयोगिनियों का जबरदस्त तरीके का हंगामा देखने को मिला. आशाओं के अनुसार एएनएम सत्र 2020-21 के काउंसलिंग के लिए कुछ आशा सहयोगिनियों ने आवेदन किया था, लेकिन विभाग द्वारा आखिरी के समय में सभी आशाओं को बुला दिया गया. इस बात को लेकर विभाग और आशाओं में जबरदस्त तरीके से टकराव हुआ. इस दौरान जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने आशाओं से समझाइश कर उन्हें शांत करवाया और पूरी प्रक्रिया के बारे में अवगत करवाया.
संतोष ने बताया कि करीबन 10 सालों से आशा सहयोगिनी के पद पर काम कर रही हैं. ऐसे में एएनएम प्रशिक्षण को लेकर पूरी प्रक्रिया के तहत हम ने आवेदन किए, लेकिन आखिरी के समय में जिले की सभी आशाओं को काउंसलिंग के लिए बुला दिया गया, इसी बात को लेकर हमारा विरोध है. क्योंकि हमने पूरी प्रक्रिया के तहत आवेदन किए और हमें कॉल लेटर भी आए थे और आखरी के समय में सभी को काउंसलिंग के लिए बुलाना संदेहास्पद है.