बाड़मेर.ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर रुमा देवी ने इस परिवार को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से 1.05 लाख रुपए की सहायता प्रदान करवाई और जोगाराम के निशुल्क इलाज की व्यवस्था की. रुमा देवी ने बताया जोगाराम के परिवार को आर्थिक सहायता और इलाज प्रदान करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से मुहीम चलाई.
साथ ही हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद तथा बीसीपीबीएफ-द कैंसर फाउंडेशन के सहयोग से संस्थान द्वारा दो दिवसीय निशुल्क कैंसर चिकित्सा शिविर का आयोजन डूंगर विद्यापीठ, बलदेव नगर में किया गया. इस हेल्थ कैम्प में रुमा देवी द्वारा जिला कलेक्टर के हाथों जोगाराम के परिवार को 60 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया. पूर्व में रुमा देवी द्वारा चलाई गई सोशिल मीडिया मुहीम से 20 हजार रुपए जोगाराम के पिताजी के खाते में जमा हुए. रुमा देवी की इस पहल पर इस कार्यक्रम में उपस्थित साइक्लिस्ट विकी बेदी ने इस बच्चे को 25 हजार रुपए की सहायता प्रदान करने की घोषणा की. इस प्रकार कुल 1.05 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई. रुमा देवी की इस पहल पर जोगाराम के भविष्य के इलाज की जिम्मेदारी बीसीपीबीएफ-द कैंसर फाउंडेशन-नई दिल्ली द्वारा ली गई है, यह इलाज निशुल्क होगा.