राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: ब्लड कैंसर पीड़ित को आर्थिक सहायता प्रदान कर निशुल्क इलाज की व्यवस्था - Rural development and consciousness institute

बाड़मेर में कवास निवासी पुखराज का 7 साल का बेटा जोगाराम ब्लड कैंसर से पीड़ित है. कैंसर के इलाज के दौरान जोगाराम के आंखों की रोशनी भी चली गई. अपने लाडले के इलाज में इस परिवार की सारी जमा पूंजी खत्म हो गई और आगे इलाज करना परिवार के लिए संभव नहीं रहा.

ब्लड कैंसर पीड़ित लड़का, कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक सहायता, फैशन डिजाइनर रुमा देवी, ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान, barmer news, rajasthan news, Blood Cancer Boy, Financial help for cancer treatment
ब्लड कैंसर पीड़ित को मिली आर्थिक सहायता

By

Published : Nov 25, 2020, 1:04 AM IST

बाड़मेर.ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर रुमा देवी ने इस परिवार को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से 1.05 लाख रुपए की सहायता प्रदान करवाई और जोगाराम के निशुल्क इलाज की व्यवस्था की. रुमा देवी ने बताया जोगाराम के परिवार को आर्थिक सहायता और इलाज प्रदान करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से मुहीम चलाई.

साथ ही हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद तथा बीसीपीबीएफ-द कैंसर फाउंडेशन के सहयोग से संस्थान द्वारा दो दिवसीय निशुल्क कैंसर चिकित्सा शिविर का आयोजन डूंगर विद्यापीठ, बलदेव नगर में किया गया. इस हेल्थ कैम्प में रुमा देवी द्वारा जिला कलेक्टर के हाथों जोगाराम के परिवार को 60 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया. पूर्व में रुमा देवी द्वारा चलाई गई सोशिल मीडिया मुहीम से 20 हजार रुपए जोगाराम के पिताजी के खाते में जमा हुए. रुमा देवी की इस पहल पर इस कार्यक्रम में उपस्थित साइक्लिस्ट विकी बेदी ने इस बच्चे को 25 हजार रुपए की सहायता प्रदान करने की घोषणा की. इस प्रकार कुल 1.05 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई. रुमा देवी की इस पहल पर जोगाराम के भविष्य के इलाज की जिम्मेदारी बीसीपीबीएफ-द कैंसर फाउंडेशन-नई दिल्ली द्वारा ली गई है, यह इलाज निशुल्क होगा.

यह भी पढ़ें:बाड़मेर: तीन कोलोडियन बेबी के बाद प्रसूता ने दिया सामान्य बच्चे को जन्म

कार्यक्रम में बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कैंसर से घबराएं नहीं और समय पर इलाज करवाकर इस बीमारी से निजात पाएं. अंत में बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, रुमा देवी, ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान सचिव विक्रम सिंह, साइक्लिस्ट विकी बेदी, बाड़मेर जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक संग्राम सिंह देवासी, हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद अधिकारी राहुल रंजन और गोपाल सिंह एवं उपस्थित अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने कैंसर पीड़ित जोगाराम की हौसला अफजाई कर मनोबल बढ़ाया. इस अवसर पर जोगाराम के पिता ने पुखराज ने बताया कि अब कैंसर के इलाज के साथ जोगाराम की आंखों का इलाज भी संभव हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details