राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Barmer: आर्मी कैंट जालीपा में सड़क हादसा, सेना के जवान की मौत - Army soldier died in road accident in Barmer

राजस्थान के बाड़मेर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. आर्मी कैंट परिसर जालीपा में बाइक सवार जवान (army soldier died in barmer) के ट्रक में जा घुसने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

army soldier died in road accident in army cantt jalipa of barmer
बाड़मेर के आर्मी कैंट जालीपा में सड़क हादसे मे जवान की मौत

By

Published : Jan 1, 2022, 4:06 PM IST

बाड़मेर. आर्मी कैंट परिसर जालीपा में एक बाइक सवार जवान (Road Accident in Barmer) आगे चल रहे ट्रक में जा घुसा. हादसे में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. सैन्य अधिकारी जवान को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे (Army soldier died in road accident in Barmer) मृत घोषित कर दिया. वहीं सैन्य अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

पुलिस के अनुसार आर्मी कैंट परिसर जालीपा में मोटरसाइकिल पर सवार जवान ट्रक की चपेट में आ गया. जिसके बाद उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. सेना की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

पढ़ें.Hit And Run Case In Udaipur: दिखा तेज रफ्तार कार का कहर, 2 महिलाओं की मौत 1 युवक घायल...हिरासत में चालक

पुलिस के अनुसार जवान बालप्पा मोहिते (उम्र 33) निवासी बेलगांव कर्नाटक कि सड़क हादसे में मौत हुई है. वहीं आवश्यक कार्रवाई के बाद शव सैन्य अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा. जिसके बाद शव को सड़क मार्ग से पैतृक गांव ले जाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details