राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में आर्मी की स्कॉर्पियो पलटी, हवलदार की मौत, कैप्टन गंभीर घायल - आर्मी हवलदार की मौत

बाड़मेर में आर्मी की स्कॉर्पियो पलट गई. हादसे में सेना के हवलदार विश्वनाथ की मौत हो गई है. कैप्टन शक्ति सिंह गंभीर रूप से घायल हैं, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर आर्मी अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

army scorpio accident,  army scorpio accident in barmer
बाड़मेर में आर्मी की स्कॉर्पियो पलटी

By

Published : Jan 16, 2021, 3:54 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर में पचपदरा हाईवे पर शनिवार को आर्मी की स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गई. हादसे में सेना के एक हवलदार की मौत हो गई. स्कॉर्पियो में सवार कैप्टन गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार शनिवार को सेना के अधिकारी जोधपुर से बाड़मेर अपनी सेना की गाड़ी स्कॉर्पियो में सवार होकर आ रहे थे. इसी दौरान अचानक स्कॉर्पियो पलट गई.

पढे़ं:जयपुर में मिनी बस पलटने से 2 की मौत, 2 गंभीर घायल

हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए. उन्होंने स्कॉर्पियो में सवार कैप्टन शक्ति सिंह, हवलदार विश्वनाथ को बाहर निकाला और बालोतरा के नाहटा अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने हवलदार विश्वनाथ को मृत घोषित कर दिया. कैप्टन शक्ति सिंह गंभीर रूप से घायल हैं. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के आर्मी अस्पताल रेफर कर दिया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे की सूचना स्थानीय पचपदरा पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया है. एक्सीडेंट के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details