राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध डोडा पोस्त, हथियार और नकदी बरामद - अवैध डोडा पोस्त

बाड़मेर के बायतु बस स्टैंड पर स्कॉर्पियो में सवार लोग एक व्यक्ति से मारपीट कर रहे थे. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी गाड़ी को लेकर निकल पड़े. पुलिस ने पीछा किया. इस पर 10 किलोमीटर दूर आरोपी अपनी गाड़ी छोड़ फरार हो गए. इस गाड़ी से पुलिस को अवैध डोडा पोस्त, हथियार और नकदी बरामद हुई (illegal doda poppy seized in Barmer) है.

Arms, cash and illegal doda poppy seized in Barmer
मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध डोडा पोस्त, हथियार और नकदी बरामद

By

Published : Dec 1, 2022, 9:01 PM IST

बाड़मेर.बायतु बस स्टैंड पर मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस को देख जब स्कॉर्पियो में सवार बदमाश भागे, तो उनका पीछा किया गया. करीब 10 किलोमीटर पर बदमाश गाड़ी छोड़ भाग गए. गाड़ी की तलाशी में 20 किलो अवैध डोडा पोस्त, 2 देशी पिस्टल, 3 मैगजीन, 22 जिंदा कारतूस, 607500 की नकदी व वॉकी टॉकी हैंडसेट बरामद (Arms seized in Barmer) हुए.

जिले के बायतु बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति के साथ मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. बस स्टैंड पर दो स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर आए बदमाश एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे थे. पुलिस को आता देख बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गए. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. करीब 10 किलोमीटर दूर बदमाश एक मकान के पीछे गाड़ी खड़ी कर फरार हो गए.

पढ़ें:अवैध डोडा-पोस्त के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक लग्जरी वाहन जब्त

बायतु थानाधिकारी ओमप्रकाश के अनुसार पुलिस ने स्कार्पियो को जब्त कर तलाशी ली, तो स्कार्पियो में 20 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त, 2 अवैध पिस्टल, 3 मैगजीन व 22 जिंदा कारतूस सहित 6 लाख 7 हजार 5 रुपए नकद, एक वॉकी टॉकी हैंडसेट बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details