बाड़मेर.जिले के सबसे बड़े राजकीय पीजी महाविद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन पुलिस फायरिंग रेंज में कैडेट्स को हथियारों की बारीकियों और उसके इस्तेमाल के साथ फायरिंग करने की ट्रेनिंग दी गई. इसमें कैडेट्स ने उत्साह दिखाया. यहां कैडेट्स को एक गोली एक दुश्मन के बारे में समझाते हुए हथियारों की ट्रेनिंग दी गई. साथ ही, कैडेट्स को हथियारों की डिटेल जानकारी के अलावा इनके रख-रखाव की भी ट्रेनिंग दी.
बुधवार को एनसीसी कैडेट्स को हथियारों की बारीकियां सिखाई गई. एक तरफ जहां रेतीले बाड़मेर के पुलिस फायरिंग रेंज में सफलतापूर्वक फायरिग का अभ्यास किया गया. वहीं, इनकी थ्योरी क्लास के जरिये हथियारों के विभिन्न पार्ट्स के बारे में भी बताया गया. प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को पांच-पांच गोलियां मिली थीं. सफलतापूर्वक लक्ष्य हासिल करने के लिए हाथ में रायफल आते ही कैडेट्स के मन से भय निकल गया. यहां हथियारों के साथ कैडेट्स के हौसले बनते ही दिख रहे थे.