राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: एक गोली एक दुश्मन... NCC कैडेट्स ने रायफल से साधा निशाना - NCC कैडेट्स ने ​सीखा रायफल चलाना

जिले के सबसे बड़े राजकीय पीजी महाविद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन पुलिस फायरिंग रेंज में कैडेट्स को हथियारों की बारीकियों और उसके इस्तेमाल के साथ फायरिंग करने की ट्रेनिंग दी गई. इसमें कैडेट्स ने उत्साह दिखाया.

Barmer Police Firing Range, barmer news
NCC कैडेट्स ने ​सीखा रायफल चलाना...

By

Published : Mar 3, 2021, 6:43 PM IST

बाड़मेर.जिले के सबसे बड़े राजकीय पीजी महाविद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन पुलिस फायरिंग रेंज में कैडेट्स को हथियारों की बारीकियों और उसके इस्तेमाल के साथ फायरिंग करने की ट्रेनिंग दी गई. इसमें कैडेट्स ने उत्साह दिखाया. यहां कैडेट्स को एक गोली एक दुश्मन के बारे में समझाते हुए हथियारों की ट्रेनिंग दी गई. साथ ही, कैडेट्स को हथियारों की डिटेल जानकारी के अलावा इनके रख-रखाव की भी ट्रेनिंग दी.

बाड़मेर पुलिस फायरिंग रेंज में एनसीसी कैडेट्स को दिया हथियार चलाने का प्रशिक्षण...

बुधवार को एनसीसी कैडेट्स को हथियारों की बारीकियां सिखाई गई. एक तरफ जहां रेतीले बाड़मेर के पुलिस फायरिंग रेंज में सफलतापूर्वक फायरिग का अभ्यास किया गया. वहीं, इनकी थ्योरी क्लास के जरिये हथियारों के विभिन्न पार्ट्स के बारे में भी बताया गया. प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को पांच-पांच गोलियां मिली थीं. सफलतापूर्वक लक्ष्य हासिल करने के लिए हाथ में रायफल आते ही कैडेट्स के मन से भय निकल गया. यहां हथियारों के साथ कैडेट्स के हौसले बनते ही दिख रहे थे.

पढ़ें:धौलपुर में बदमाशों का दुस्साहस, रोडवेज बस में गार्ड की आंखों में मिर्ची फेंक कुख्यात बदमाश को छुड़ाने का किया प्रयास

एनसीसी कैडेट्स के अनुसार, कॉलेज में पढ़ाई के साथ साथ एनसीसी की वजह से खाकी पहनने का गौरव मिलने के बाद हथियारों को सीखने का अनुभव बेहद रोमांचित करने वाला रहा है. कर्नल मनोज गुप्ता के निर्देशन में यह शिविर तीसरे दिन भी जारी रहा. पांच दिवसीय शिविर में B & C सर्टिफिकेट के पाट्यक्रम के साथ-साथ सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही, कैडेटस को प्रशिक्षण में सीखी गई बातों को अपने जीवन मे उतारने की बात कही गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details