राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में एक और आरटीआई एक्टिविस्ट पर हमला, मामला दर्ज...आरोपी की तलाश शुरू - etv bharat latest news

बाड़मेर में एक और आरटीआई एक्टिविस्ट पर हमले (Another RTI activist attacked in Barmer) का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत चौक से सूचनाएं मांगी थी जिस कारण उसपर हमला किया गया है.

Another RTI activist attacked in Barmer
बाड़मेर में एक और आरटीआई एक्टिविस्ट पर हमला

By

Published : Dec 27, 2021, 11:09 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले में आरटीआई एक्टिविस्ट अमर गोदारा का मामला अभी थमा नहीं कि एक और आरटीआई कार्यकर्ता पर हमले का मामला सामने (Another RTI activist attacked in Barmer) आया है. है जिसमें खुद को बताने वाले भगाराम के अनुसार उसने कुछ ग्राम पंचायत चौक से सूचनाएं मांगी थी जिसके बाद सरपंच और उसका एक साथी लगातार धमकियां दे रहा था और आज खेत जाने के दौरान मारपीट कर दी पुलिस इस मामले में एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें पहले तो युवक और पीड़ित के बीच कहासुनी होती है. उसके बाद जब युवक का मोबाइल गिर जाता है तो उसी दौरान भगाराम उस मोबाइल को ले लेता है. उसके बाद युवक भगाराम से मोबाइल मांगता है लेकिन पीड़ित उसे मोबाइल नहीं देता तो युवक उसे पीटने लगता है और यह पूरी घटना मोबाइल में कैद हो जाती है. एक अन्य वीडियो में युवक का पिता भगाराम को सर पर खून साफ करने के लिए कहता नजर आ रहा है.

बाड़मेर में एक और आरटीआई एक्टिविस्ट पर हमला
पढ़ें. Barmer RTI activist attack Case: सीआईडी सीबी करेगी आरटीआई कार्यकर्ता पर हमले की जांच, सीएम ने दिए निर्देश...पीएम को लिखा पत्र

इस पूरे मामले में पचपदरा थाना अधिकारी प्रदीप डागा के अनुसार भगाराम ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इस पर जांच शुरू कर दी गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सूचना के अधिकार के तहत उसने कुछ सूचनाएं मांगी थी जिसके बाद उसे धमकियां मिल रहीं थीं. आज खेत जाने के दौरान तनवीर सिंह नाम के व्यक्ति ने मारपीट की है पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित भगाराम के अनुसार ग्राम पंचायत थोब के निर्माण कार्य की सूचनाएं कुछ दिन पहले उसने मांगी थी. इसके बाद लगातार उसे धमकियां मिल रहीं थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details