चौहटन (बाड़मेर). क्षेत्र के आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में रविवार को सांस्कृतिक संध्या और वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 'पराक्रम 2020' का आयोजन हुआ. इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी.
आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ सम्पन्न इस दौरान मुख्य वक्ता निर्मल गहलोत ने कहा कि गोरखपुर से विद्या भारती का शुभारंभ हुआ. जो आज देश का सबसे बड़ा निजी शिक्षा संस्थान है. विद्या भारती के विद्यालय भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत होते हैं. साथ ही यहां राष्ट्रभक्ति का ज्वार और साहस, शील और स्वाभिमान जगाने का प्रयास कर श्रेष्ठ नागरिक निर्माण का कार्य किया जाता है.
हमारे विद्यालय देश में संस्कारवान नागरिकों का निर्माण करने का केंद्र बने हुए हैं. हम बच्चों की प्रतिभा की पहचान कर, उसे निखारने के प्रयास कर रहे हैं. आज के समय में देश के लिए यही प्रासंगिक है. इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष गंगाराम शर्मा ने भी अपने विचार रखे. वहीं लिखमाराम चौधरी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
पढ़ें:चित्तौड़गढ़ : 292 खदानों में खनन बंद, करीब 15 हजार श्रमिकों पर रोजगार का संकट
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में दृश्य गीत 'हट गई धारा 370', खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी, अफजल खां का वध और भोलाराम का जीव जैसे नाटक हुए. साथ ही छात्र दिव्यांश शर्मा की कविता 'अभिव्यक्ति की आजादी' कविता और देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग और साहसिक कार्यक्रम दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बने रहे.